Ulajh Movie Review, Release Date – Bolly4u Review

  • निर्देशक : सुधांशु सरिया
  • लेखक : परवीज शेख सुधांशु सरिया
  • संवाद : अतिका चौहान
  • उत्पादित : विनीत जैन
  • अभिनेता : जान्हवी कपूर, रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया आदिल हुसैन
  • सम्पादित : नितिन
  • संगीतकार : शाश्वत सचदेव
  • उत्पादन : जंगली पिक्चर्स, पेन मरुधर एंटरटेनमेंट
  • रिलीज़ डेट : 2अगस्त 2024
  • भाषा : हिंदी

Ulajh Movie Review in Hindi

सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर्स के तहत विनीत जैन द्वारा निर्मित उलझ एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की जासूसी थ्रिलर फिल्म है। Ulajh Movie में जान्हवी कपूर, रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया, आदिल हुसैन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी एक युवा आईएफएस अधिकारी पर आधारित है जो किसी खतरनाक व्यक्तिगत साजिश में उलझ जाती है। उलझ फिल्म की रिलीज़ डेट 2 अगस्त 2024 रखी गई है।

Ulajh Movie Review - Bolly4u Review

Trailer Review in Hindi

Ulajh Movie का ट्रेलर आ चूका है और यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर की बात करे तो यह एक फ्रेश कांसेप्ट आया है। अब फिल्म का नाम ही उलझ है तो ऐसे ही ट्रेलर की उम्मीद थी जो दिमाग के घोड़े दौड़ाने को मजबूर कर दे। ट्रेलर को बहुत अच्छे से एडिट किया गया है। ट्रेलर में कहानी को लेकर हिंट भी दी गई है लेकिन कहानी को उजागर नहीं किया गया है। ट्रेलर को देखते हुए लगता है की ISI का मैटर लगता है और इंडिया के किसी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन को लेकर हेरा फेरी की गई है।

सुहाना भाटिया जो की देश की सबसे युवा डिप्टी हाई कमिश्नर बन गई है। भले ही वह मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंची हो लेकिन डिपार्टमेंट के कुछ लोग खुश नहीं है क्योकि सुहाना बहुत पॉवरफुल बैकग्राउंड से आती है और कुछ लोगो को लगता है की शायद को यह पोस्ट उसे उसके बैकग्राउंड की वजह से मिली है। और इसी बात को लेकर उसके डिपार्टमेंट के लोग उसके खिलाफ है और उसे देशद्रोही के केस में फ़साना चाहते है और मिटाना चाहते है, या उसे किसी झूठे केस में फ़साना चाहते है शायद उन्हें सुहाना के खिलाफ कुछ ऐसे साबुत मिले जो उसे देशद्रोही साबित कर दे।

Ulajh – Official Trailer | Janhvi K | Gulshan D | Roshan M | Sudhanshu Saria | 2nd August

ट्रेलर में एक बात तो देखने को मिलती है की सुहाना को फ़साने के लिए एक चक्रव्यू तो रचा गया है। लेकिन ये समझ नहीं आ रहा की कौन किसकी तरफ है, कौन हीरो है और कौन विलेन। कौन दोस्त है और कौन दुश्मन, ये समझना बहुत मुश्किल है। ट्रेलर को देखते हुए लग रहा है की गुलशन, जानवी के साथ है और वह उसकी सबूत जुटाने में मदद कर रहे है , जिससे की जहान्वी अपने आप को निर्दोष साबित सके। देश का बहुत कुछ दांव पर लगा है फिर भी सरकार समझ नहीं पा रही है की किसको सजा दे और किसको नहीं।

Ulajh Movie के ट्रेलर की सबसे अच्छी बात यही है की कौन सही है और कौन गलत यह समझना मुश्किल है अब तो फिल्म रिलीज़ होने पर ही पता लगेगा। जब सारे लेयर एक के बाद एक खुलेंगे। तो हो जाओ तैयार 2 अगस्त को फिल्म देखने के लिए।

संगीत :

इस फिल्म का एक सॉन्ग रिलीज़ कर दिया है जिसका नाम शौकन है ,जिसको नेहा कक्कर, जुबिन नौटियाल, शाश्वत सचदेव ने आवाज दी है।

Shaukan | Ulajh | Janhvi, Gulshan, Roshan | Neha Kakkar, Jubin Nautiyal, Shashwat Sachdev, Kumaar

Ulajh Movie Cast?

जान्हवी कपूर, रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया आदिल हुसैन

Ulajh Movie Release Date?

2अगस्त 2024

https://bolly4ureview.com/deadpool-wolverine-movie-review-bolly4u-review/

Leave a Comment