The Wild Robot – Bolly4u Review

  • निर्देशक : क्रिस सैंडर्स
  • उत्पादित : जेफ़ हरमन
  • अभिनेता : लुपिता न्योंगो, पेड्रो पास्कल, किट कॉनर, बिल नाइघी, स्टेफ़नी ह्सू, मार्क हैमिल कैथरीन ओ’हारा, मैट बेरी, विंग रेम्स
  • छायांकन : क्रिस स्टोवर
  • संपादित : मैरी ब्ली
  • संगीत : क्रिस बोवर्स
  • उत्पादन कंपनी : ड्रीमवर्क्स एनिमेशन
  • वितरित : यूनिवर्सल पिक्चर्स
  • रिलीज की तारीखें : 8 सितंबर, 2024 , 27 सितंबर, 2024 (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  • कार्यकारी समय : 102 मिनट
  • देश : संयुक्त राज्य अमेरिका
  • भाषा : अंग्रेज़ी
  • बजट : $78 मिलियन

क्या आप भी एनिमेशन फिल्म देखने के शौकीन है तो आपके लिए एक नई फिल्म दी The Wild Robot का रिव्यू लेकर आया हुँ। एनीमेशन कि अगर बात करें तो बहुत सारी मूवीस है जो मुझे पर्सनली बहुत अच्छी लगती है। और यहां मैं सिर्फ एनीमेशन टेक्नोलॉजी की बात नहीं कर रहा यहां मैं बात कर रहा हूं स्टोरी ओरिएंटेड एनिमेटेड फिल्म की। और आज मेरी फेवरेट एनीमेटेड लिस्ट में एक और नाम में जोड़ने जा रहा हूं दी वाइल्ड रोबोट। यह फिल्म थिएटर में देखी मैंने हिंदी डब्ड 3D वर्जन में और कैसी है यह मूवी आइये जरा बात कर लेते हैं।

The Wild Robot - Bolly4u Review

The Wild Robot Movie Review in Hindi

देखो मेरी फेवरेट लिस्ट में डाला है मैंने इसको इसका मतलब तो ओबवियस है की फिल्म अच्छी तो है ही लेकिन इसको और भी अच्छा बनाता है इस फिल्म का एनीमेशन। इसकी स्टोरी लाइन इसकी मेकिंग एंड बेसिकली जहां हमारी सोच खत्म होती है वहां से इसकी क्रिएटिविटी स्टार्ट होती है। एक एडवांस मेकैनिज्म वाला रोबोट है जो किसी और को डिलीवर होना था। लेकिन प्लेन क्रैश के चलते वह किसी घने जंगल में जा गिरा और अब उसे जंगल और जंगल में बसे ढेर सारे जानवरों के साथ सरवाइव करना है। जहां अच्छे जानवर भी है और बुरे भी।

तो उनके साथ वह डील कैसे करता है और क्या वह जंगल में ही रहेगा या वापस जहां उसे जाना था वहां पहुंच पायेगा। इस The Wild Robot Movie की सिंपल सी कहानी है। लेकिन सिंपल होने के साथ-साथ फिल्म में एक्शन एडवेंचर ड्रामा एंड इमोशन भरपूर मिलेगा जो सिर्फ बच्चों को ध्यान में रखकर ही नहीं बल्कि बड़ों को भी ध्यान में रखकर बनाई गई फिल्म है। एनीमेशन का तो यार जवाब नहीं है भाई। आंखों को देखने में इतना प्यारा लगता है कि जैसे आप भी बनना चाहोगे उस यूनिवर्स का हिस्सा। अब क्योंकि यह एक फिक्शनल कहानी है तो थोड़ा सा लॉजिक को दूर रखना पड़ेगा।

जिसमें इस मूवी में दो-तीन अच्छे खासे नेगेटिव पॉइंट्स या ड्रॉबैक बोलो वह निकल ही आएंगे। जैसे कहानी कौन से टाइमलाइन में टेक प्लेस करती है यह बताया ही नहीं गया। क्योंकि यहां बहुत ही ज्यादा एडवांस रोबोट की कहानी बताई गई है। जो खुद को बदल सकता है इमोशनल वाइज। मेरा मतलब ऐसे इमोशंस जो ह्यूमंस में होते हैं। उस रोबोट को लेने पहले एक रोबोट और उसकी टीम आती है। जो फूल डिस्ट्रक्टिव मोड में होती है। वहां पर आपको फुल ऑन एक्शन देखने को मिलेगा । लेकिन सेकंड टाइम वह उसे आराम से लेकर चले जाते हैं लेकिन मे कहना चाहता हुँ की

इस फिक्शन फेंटेसी स्टोरी में लॉजिक ना लगाया जाए तो ही बेहतर है। बशर्ते दिखाई गई चीज को विश्वस्नीय बनाया जाए तो यह मूवी आपको अहसास करवाती है कि हां जो दिख रहा है वह हो जरुर सकता है। बाकी मूवी टोटल फैमिली फ्रेंडली है एवं बच्चों को भी काफी पसंद आएगी। तो ओवरऑल देखते हुए मेरे तरफ से मूवी को 3.5 स्टार आउट ऑफ 5 स्टार और हां यह फिल्म देखना चाहो तो 3D में देखना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा आपको ।

https://bolly4ureview.com/jigra-movie-review-bolly4u-review/

Leave a Comment