Thangalaan Movie Review – Bolly4u Review

  • निर्देशक : पा रंजीत
  • आधारित : कोलर गोल्ड फील्ड्स
  • अभिनेता : विक्रम, मालविका मोहनन, डेनियल केल्टागिरोन, पार्वती थिरुवोथु
  • छायांकन : ए किशोर कुमार
  • संगीत : जी वी प्रकाश कुमार
  • उत्पादन कंपनी : स्टूडियो ग्रीन, नीलम प्रोडक्शंस
  • रिलीज़ डेट : 15 August 2024
  • भाषा : तमिल, हिंदी

आइये बात कर लेते है Thangalaan ‘थंगलान’ फिल्म के बारे में – फिल्म कोलार गोल्ड फिल्ड की है। इस फिल्म में विक्रम ने अभिनय किया है। स्टोरी में माइथोलॉजिकल टच दिया गया है। हॉरर वाला सब्जेक्ट है सच में डर लगेगा। एक अनएक्सपेक्टेड दिमाग की एक अच्छी यूनिक कहानी जो कभी ना सुनी और कभी ना देखी है। क्लाइमैक्स दिमाग के सौ टुकड़े करने वाला। इतना ज्यादा रियल सिनेमा बनाना जो हॉलीवुड के लिए भी सपने जैसा है।

Thangalaan Movie Review -Bolly4u Review

Thangalaan Movie Review in Hindi

फाइनल आज में Thangalaan ‘थंगलान’ फिल्म देख आया वो भी हिंदी डब्ड वर्जन में। बड़ी दिकतो के बाद आज मेने देख ली। जहां में देखने गया था वहां अच्छी खासी भीड़ थी। नेशनल अवार्ड 100 परसेंट कन्फर्म है सिर्फ शुरुआत के 30 मिनट में इतना कंटेंट मिल जाता है जिससे पूरी 300 मिनट की लंबी चौड़ी वेब सीरीज बन जाए। तो हां आपको देखनी है तो उसके लिए दिमाग साथ लेकर आना पड़ेगा। ऐसा क्या है जो में इस फिल्म की इतनी तारीफ कर रहा हूँ ,सबसे बड़ा चक्कर इस फिल्म की कहानी है जिसका डायरेक्ट कनेक्शन आप यकीन नहीं करोगे रॉकी भाई की केजीएफ के साथ जुड़ा है।

Thangalaan ‘थंगलान’ एक तरीके से केजीएफ की तरह है , रॉकी भाई के आने से बहुत सालों पहले की कहानी जब केजीएफ के अंदर सोना लूटने अंग्रेज आया करते थे। यह सोना मिलेगा, एक हाथी के शेप के पहाड़ के पीछे, एक राजा के पुतले के नीचे, एक नदी जिसके पानी में मिट्टी के साथ सोना बहता है। लेकिन इससे पहले की आप पास्ट की कहानी सुनकर प्रेजेंट में केजीएफ जाने की टिकट बुक कर लो।उस जगह राजा ,अंग्रेज सरकार क्यों कभी कदम नहीं रख पाई वह सुन लो। आरती यह कोई नहीं जानता की वह इंसान है आत्मा है।

लेकिन अगर आपने उस हाथी पहाड़ को छूने की कोशिश भी की ,ना तो आपका हाथ बचेगा और ना ही बॉडी के अंदर खून रुकेगा। पता है कितने कंकाल है उस जगह पर जिनसे खुद एक नया पहाड़ बन सकता है। सिर्फ जादू से ऐसा धोखा मिलेगा कि आप कब खुद का गला काट लोगे पता भी नहीं चलेगा। यह सब्जेक्ट सुनने में काफी यूनिक लग रहा है, लेकिन एक्चुअली में क्लाइमेक्स के अंदर आरती वर्सेस Thangalaan ‘थंगलान’ का फेस ऑफ इंटरनेशनल लेवल की सिनेमा से भी ऊपर वाली चीज है। थांगलान वो है जिनको खुद अंग्रेजों ने अपने कपड़े पहना दिए थे क्योंकि वह अकेला एक पैंथर से लड़ गया था उन सब की जान बचाने के लिए।

अब मुझे नहीं पता आपने लास्ट ऐसी कौन सी फिल्म देखी होगी, जिसके मेकर्स में इतना दम होगा कि वह अपने एक्ट्रस को ऐसे कपड़ों में प्रजेंट करने की हिम्मत करेंगे। यही Thangalaan का एक्सपेक्टर है जहां बजट कपड़ों पर नहीं कहानी पर खर्च किया जाता है। आप सोच नहीं सकते फिल्म देख रहे हो या फिर केजीएफ पहुंच गए हो टाइम मशीन जैसी है। इस फिल्म में पूरी नई दुनिया बनाई गई है जैसे हॉलीवुड फिल्म में होता है ना एनिमल ह्यूमन एवं भूत प्रेत सब की डिटेलिंग जबरदस्त हुई है। पीकॉक, मोर जिसको ब्यूटीफुल बोलकर बचपन निकाल दिया। मोर जमीन के नीचे सोना कहां पर है गोल्ड उसका एग्जैक्ट लोकेशन बता सकता है ।

Thangalaan Movie Review -Bolly4u Review

ऐसी बहुत सारी कमाल की आउट ऑफ द बॉक्स Thangalaan ‘थंगलान’ को यूनिक एक्सपीरियंस बनाती है लेकिन सबसे बड़ा गेम चेंजर है इस फिल्म का हॉरर कंटेंट। अनएक्सपेक्टेड अनप्रिडिक्टेबल मोमेंट्स में दर्द बाहर आता है कुछ विज़ुअल्स डरावने है, तो कुछ विक्रम सर की 101% डिस्टर्बिग परफॉर्मेंस। कौन अपने हाथों से ऐसे सांप को दो टुकड़ों में फाड़ देता है। और जो लोगों ने फिल्म देखी है वह रिलेट कर पाएंगे फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक। ऐसे साउंड इफैक्ट्स बजते हैं जो सीधा आत्माओं पर हिट करते है। शायद ऑस्कर सबसे बड़ा अवार्ड है विक्रम ऑस्कर को नहीं ऑस्कर विक्रम को डिजर्व करता है। तो थांगलान को 5 में से 4.5 स्टार्स मिलने वाले हैं।

Kalki 2898 AD Movie Review – Bolly4u Review

Leave a Comment