Stree 2 Movie Review, Release Date, Cast – Bolly4u Review

  • निर्देशक : अमर कौशिक
  • लेखक : निरेन भट्ट
  • निर्माता : दिनेश विज़न, ज्योति देशपांडे
  • अभिनेता : राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना
  • संपादक : हेमंती सरकार
  • संगीतकार : सचिन जिगर
  • निर्माण कंपनी : मैडॉक फिल्म्स, जिओ स्टूडियोज
  • रिलीज़ डेट : 15 अगस्त 2024
  • भाषा : हिंदी

Stree 2 एक हिंदी भाषा की हॉरर और कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन अमर कौशिक द्वारा किया गया है। यह फिल्म स्त्री (2018) की सीक्वल है। इसमें राजकुमार राव श्रद्धा कपूर के साथ साथ पंकज त्रिपाठी अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस बार तमन्ना भाटिया भी नज़र आने वाली है।

Stree 2 Movie Review - Bolly4u Review

Stree 2 Movie Review

आपको जितनी मेहनत आपने स्त्री की एंडिंग को समझने के लिए इंटरनेट पर रात दिन एक की थी स्त्री २ उतना ही बड़ा चैलेंज फिर से आपके लिए छोड़ कर जाएगी । 6 साल बाद बॉलीवुड में एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ भी सकती है। पब्लिक पागल हो गई है लेकिन सच बोलू फिल्म देखने के बाद असली पागलपन शुरू होगा क्योंकि ऐसा कंटेंट बनाया है जो आपकी सारी इच्छाओं को पार कर देगा। फिल्म का सबसे छोटा लेकिन असरदार रिव्यू इतना सा है कि जो सपने, एक्सपेक्टशंस आप बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजी जैसे स्पाई यूनिवर्स के साथ जोड़कर देखते हो वह काम टाइगर पठान से पहले मैडॉक वालों ने कर दिया है।

स्त्री 2 इंडिया में बनने वाली आज तक की सबसे बेस्ट यूनिवर्स फिल्म आपके सामने है। लेकिन एक शिकायत भी है मेरे दिल में जिसको सुनने के बाद आपको लगेगा स्त्री तो धोखेबाज निकली, इतनी चालाकी पब्लिक के साथ ठीक नहीं है गुरु। हां तो कहानी वहीं से शुरू हुई है जहां से पिछली बार छोड़ दिया था भूले तो नहीं, चंदेरी का राजकुमार एक छ्लावे के प्यार में पड़कर पूरे शहर को बचा लेता है एक पिशाचिनी स्त्री के डर से । छलावा यह शब्द जो पहली बार सुन रहे हैं वही अपने Stree 2 का सब्जेक्ट है। एक साया जो असलियत है या धोखा, वापस लौट आया है या फिर कहूं लौट आई है।

https://www.youtube.com/watch?v=euiWEAxQctg

कारण है एक नया भूत सरकटा, बिल्कुल सही फोटो आया आपके दिमाग में, शरीर बड़ा है लेकिन जमीन पर यह बिना सर का खड़ा है। एक्चुअली सर को काम पर लगा रखा है उसने, दिन में चंदेरी की सारी लड़कियों पर नजर रखता है और रात के अंधेरे में लड़की गायब सर भी गायब। भाई सच में मैडॉक वाले दुनिया के सबसे चालाक प्रोड्यूसर्स है इनके लॉजिक के हिसाब से पूरी फ्रेंचाइजी जीरो रुपीस में बन जाती देखो ना आप मुंजया, भेड़िया और अभी सरकटा पुरुष, फालतू किसी भी बड़े एक्टर पर पैसे ना खर्च करके सब स्पेशल इफेक्ट से कैरेक्टर बना दिए ।

इंसान तो भूत को नहीं देख सकता लेकिन भूत तो भूत को पहचान ही लेगा। कमाल की बात यह है कि सरकटे का सच पता लगाने के चक्कर में फिल्म के अंदर ऐसा इंट्रेस्ट आता है कि खुद बेचारी स्त्री की सच्चाई सबके सामने आ जाती है। कहानी वॉइज फिल्म में ज्यादा स्कोप नहीं है क्योंकि जो फर्स्ट पार्ट है वह एक्चुअली में रियल घटना पर बेस था इसलिए खूब सारी स्टोरी दिखाई गई थी। लेकिन अपनी Stree 2 कहानी वाली नहीं, कहानी में क्या हो रहा है उसे पर बची जाने वाली फिल्म है।

Aayi Nai -Stree 2 

और हां यहाँ पर एक सीरियस बात बताता हूं फिल्म को बच्चों वाली फिल्म समझने की गलती मत करना क्योंकि हॉरर यहां पर सॉलिड वाला है, दिमाग वाला नहीं आंखों वाला डर। डराने वाले सीन बहुत सारे हैं यह मान लो सरकटा जब – जब फिल्म मे आयेगा एक सीन तो ऐसा आएगा ही जिसके लिए आप बिल्कुल भी रेडी नहीं होंगे। लेकिन दूसरा इसके विपरीत एक चीज यह भी है की कॉमेडी बहुत सॉलिड टाइप की है बहुत टाइम बाद इतनी नेचुरल हंसी आई होगी किसी बॉलीवुड फिल्म को देखते टाइम। फैमिली के साथ जा रहे हो तो यहां पर थोड़ा सावधान रहना क्योंकि फनी के चक्कर में कुछ डायलॉग डबल मीनिंग भी है, एक्चुअली कुछ नहीं बहुत सारे हैं।

पंकज त्रिपाठी का इस्तेमाल इस फिल्म में कॉमेडी को जिंदा रखने के लिए किया गया है वो जो बोलेंगे उस पर हंसी आनी ही आनी है। बॉलीवुड में एक नई कहानी पुरानी कहानी से शुरू हो रही है। सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है जिसकी वजह से सिंपल स्टोरी में भी दिमाग लगाने का मन करेगा। झूठ नहीं बोलूंगा श्रद्धा का स्क्रीन टाइम जितना आप सोच रहे हो उससे थोड़ा सा कम है लेकिन जो बोलती है जितना बोलती है वही असली कहानी है।

पहली बार ऐसा होगा जब किसी फिल्म का हीरो एक हीरोइन की वजह से दब जाएगा । श्रद्धा की वजह से राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग इस बार अंडररेटेड रह जाएगी । एक्चुअली में यह स्त्री नहीं पुरुष की कहानी है इसी धोखे की बात में शुरुआत में कर रहा था। टाइटल बस स्त्री 2 रख दिया। लेकिन जो स्त्री देखकर डायरेक्ट स्त्री 2 को देखने आए हैं आपके साथ चीटिंग हो गई।

Khel Khel Mein 2024 Release – Bolly4u Review

Stree 2 Release Date?

15 अगस्त 2024

Stree 2 Movie Cast?

राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना

Leave a Comment