सितारे जमीन पर फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म आमिर खान की 2007 वाली फिल्म तारे जमीन पर फिल्म का सिक़्वल है लेकिन इस फिल्म की कहानी एकदम नयी है।
इस फिल्म निर्देशक आर. एस. प्रसन्ना ने इस फिल्म को स्पेनिश फिल्म कैंपियोनेस को एक देसी अंदाज में पेश किया है। आमिर खान जेनेलिया डिसूजा और बाकि सभी एक्टर्स ने कमाल कर दिया। तो चलिए शुरू करते हैं Sitaare Zameen Par Movie Review। मेरा नाम है महेश आइये डालते है फिल्म पर फ़्लैश।

कहानी:
फिल्म की कहानी गुलशन अरोड़ा का है जिनका किरदार आमिर खान ने निभाया है। गुलशन अरोड़ा एक घमंडी बास्केटबॉल कोच है जो की अपने सीनियर कोच भी एक मुक्का मार देता है। वह नशे में गाड़ी चलाते हुए पुलिस की गाड़ी को ठोक देता है। और कोर्ट उसे दो ऑप्शन देता है जेल या फिर कम्युनिटी सर्विस।
बाद में गुलशन अरोड़ा एक बास्केटबॉल टीम को ट्रैन करता है। इस टीम में न्यूरोडायवर्जेंट लोग रहते है। गुलशन शुरू में इन खिलाड़ियों को हल्के में लेता है उनको पागल समझता है लेकिन धीरे धीरे इनके साथ टाइम बिताने पर उसका दिल पिघलने लगता है।
टीम में टोटल 10 नए एक्टर है। अरौश दत्ता, सिमरन मंगेशकर, नमन मिश्रा, आदि। ये सभी गुलशन को जिंदगी का असली मतलब सिखाते है। गुलशन की निजी जिंदगी में भी बहुत उलझने थी। जहां उसकी पत्नी सुनीता के साथ उसकी बनती नहीं है।
Sitaare Zameen Par Movie Review in Hindi
अभिनय
आमिर खान ने जबरदस्त अभिनय किया। आमिर खान गुलशन के रोल में कभी गुस्सा करते हुए दिखे तो कभी मजाकिया अंदाज में और कभी इमोशनल लगे। उनकी एक्टिंग दिल छू जाती है जब वो अपनी गलती मानते है।
उन 10 न्यूरोडायवर्जेंट एक्टर्स ने भी शानदार काम किया है। हंसी नहीं रूकती है सतबीर जब गुलशन को चुप कराता है। और सिमरन मंगेशकर तो सीन चुरा लेती है यार। बाकि लोगो ने भी अच्छी एक्टिंग की, ऐसा लगा की नहीं की वो एक्टिंग कर रहे है। सच कहूं तो इन सभी की वजह से ही फिल्म में जान आती है।
जेनेलिया डिसूजा ने सुनीता का रोल अच्छे से निभाया है लेकिन उनका किरदार थोड़ा कमजोर लिखा गया है। इनकी और आमिर की जोड़ी इमोशनल सीन में जंचती है।
रेटिंग: 4/5
सितारे जमीन पर एक बहुत प्यारी फिल्म है जो दिल को छू जाएगी। और ये भी सिखाएगी की हर इंसान खास होता है। यह फिल्म टारे जमीन पर जितनी गहराई तो नहीं लेकर आई लेकिन इमोशन, हंसी और एक सन्देश देती है।
अगर आप भी आमिर खान के फैन हो या फिर ऐसी फिल्मे देखना पसंद हो जो प्रेरणादायक हो, तो सितारे जमीन पर जरूर देखे।