Singham Again Movie Review – Bolly4u Review

फाइनली मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्म सिंघम का थर्ड पार्ट एंड कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म सिंघम अगेन Singham Again रिलीज हो चुकी है। अच्छी खासी हाईक बनी हुई थी फिल्म की, जब से अनाउंस हुई है यह फिल्म। क्या आज यह फिल्म थिएटर के अंदर अपने हाइक को बरकरार रखने में कामयाब हुई। आइये जरा बात कर लेते है।

Singham Again Movie Review - Bolly4u Review

Singham Again Movie Review in Hindi

रामायण की स्टोरी को मॉडर्नाइज करके Singham Again की स्टोरी लाइन के साथ मर्ज किया गया है। जो देखा जाए तो एक्चुअली मास ऑडियंस पसंद करती है। लेकिन इस बार हर चीज का स्केल ग्रैंड हो चुका है ग्रैंड स्किल एक्शन ग्रैंड स्किल एक्टर्स ग्रैंड स्किल बजट ग्रैंड स्किल ओपनिंग भी हो जाएगी। और जहां सब कुछ ग्रैंड हो रहा है वहाँ भाई बहुत सारे चांसेस होते हैं छोटे-छोटे गलतियां होने की। जिसको अवॉइड करने की पूरी पूरी कोशिश की गई है। जैसे आपने सुना होगा की फिल्म से बीच-बीच में कुछ एक सीन्स कट कर दिए गए हैं जो ऑडियंस के पर्सपेक्टिव से सही नहीं थे।

दिवाली के दिन और छुट्टियों के माहौल में रिलीज हुई ये फिल्म नो डाउट लोगों को अट्रैक्ट जरूर करेगी। क्योंकि इस कोप फ्रेंचाइजी को मांस ऑडियंस बहुत ज्यादा प्यार करती है। और हर मूवी ने ऑलरेडी छप्पर फाड़ कमाई की थी और उसे छप्पर फाड़ कमाई का यूटिलाइजेशन जिस तरह से रोहित शेट्टी ने अपने इस फिल्म में किया है। मानना पड़ेगा इतने सारे एक्टर्स को कास्ट करना और उनको एक ऑलरेडी सेट लीड एक्टर के सामने स्क्रीन टाइम देना बड़ी बात होती है। तो बात मूवी की करें तो स्टोरी तो आपने पूरी की पूरी लंबे चौड़े ट्रेलर में देख ली होगी।

अब देखो मूवी जो है वह मांस मसाला जॉन रखी है और एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी से निकल कर आती है। क्या इसी दम पर यह मूवी अपने फर्स्ट डे में 50 करोड़ या ज्यादा का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाएगी इसको लेकर आपका जरूर कोई ओपिनियन होगा तो कॉमेंट मे लिखे। लेकिन बात वहीं पर खत्म नहीं होती गलतिया छुपाना और गलतिया छुपाकर उनको करेक्ट दिखाना यार वह भी गलत है। जिसमें सबसे पहले बात करूंगा मैं फर्स्ट हाफ की जो मूवी को बहुत ज्यादा लंबा खींचने का काम करता है।

अब कैरक्टर्स इतने ज्यादा है Singham Again में कि स्टोरी सेटअप एंड करैक्टर सेटअप के लिए बहुत ज्यादा टाइम लगा देती है मूवी फर्स्ट हाफ मे दो कैमियोज है लेकिन पता नहीं क्यों उन्हें देखकर उनकी एंट्री में वाइबस् नहीं आती है कि हां अब चिल्लाना है या अब खुश होना है । और फर्स्ट हाफ में जैसे ही अर्जुन कपूर की एंट्री होगी तब आपको लगेगा कि हां भाई “हि इज द वन” जो अपने कैरेक्टर पर परफेक्टली सूट हो रहा है बाजीराव सिंघम के अलावा। लेकिन तब तक ही जब तक उसके मुंह से कोई डायलॉग नहीं निकला।

जब तक चुप है आपको एकदम धांसू लगेगा कि वाह क्या परफेक्ट विलेन वाला रोल प्ले किया है। लेकिन कह सकता हुँ की वो इस रोल में फिट लग तो रहे हैं। क्योंकि Singham Again की स्टोरी रामायण से इंस्पायर्ड है और हर किसी को पता है की रामायण के आखिर में क्या होता है। तो स्टोरी लाइन इतनी ज्यादा प्रिडिक्टेबल बन जाती है की आपको बस सोचना है कि आगे यह होगा और वह हो जाएगा। सेकंड हाफ में भी दो केमियोज् आते हैं और दोबारा अंदर से वह खुशी नहीं होती कि वाह् क्या सरप्राइज आया है सामने क्योंकि ट्रेलर में ही हम सब ने वह सब कुछ देख लिया है ऑलरेडी।

https://bolly4ureview.com/vicky-vidya-ka-who-wala-video-movie-review/

बस लोग इसलिए ज्यादा एक्साइटेड थे क्योंकि पहले तो यह सिंघम फ्रेंचाइजी की मूवी है और दूसरा रीज़न था सलमान खान का केमियो। और वह मूवी में है भी कि नहीं वह जानने के लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी। भाई मैं तो बोलूंगा कि सलमान खान के केमीयो को लेकर इतना हाइक इन्होंने क्रिएट किया था ना भाई स्कैम है फुल स्कैम। बड़े नाम का सहारा ले रहे हो ताकि थिएटर तक ऑडियंस खींची चली आये। और देखकर लगता है कि सोशल मीडिया पर उस पार्टिकुलर सीन का मजाक बनने वाला है।

कौन से सीन की बात कर रहा हूं फिल्म खत्म होने के बाद एक मिनट क्रेडिट है। जाने दो इसके आगे मैं नहीं बोलना चाहूंगा। अब सेकंड हाफ में थोड़ा बहुत मजा आता भी है, मैं मना नहीं करूंगा, क्योंकि रणवीर सिंह और उनका सिम्बा कैरेक्टर उनके जोक्स एंड कॉमेडी काम कर जाती है। अक्षय कुमार का कैमियो ठीक था। लेकिन वह उतना इंपैक्ट नहीं छोड़ कर जाता जितना इंपैक्ट अजय देवगन के कैमियो ने छोड़ा था सूर्यवंशी मे। ओवरऑल फर्स्ट हाफ बहुत टाइम टेकिंग है।

और मुझे पता है की ये मूवी चलेंगी क्योंकि दिवाली है, फैमिली फ्रेंडली मूवी है और बड़े फ्रेंचाइजी की फिल्म है। बड़े-बड़े एक्ट्रेस के साथ। ओवरऑल देखते हुए मेरी तरफ से इस मूवी को 2.5 आउट ऑफ 5 स्टार्स ।

Leave a Comment