SARFIRA Movie Review, Release date, Cast – Bolly4u Review

  • निर्देशक : सुधा कोंगारा
  • अभिनेता : अक्षय कुमार, परेश रावल, राधिका मदान
  • संवाद : पूजा तोलानी
  • संगीत : जीवी प्रकाश,कुमार तनिष्क बागची, सुहित अभ्यंकर
  • उत्पादन कंपनी : अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट,2डी एंटरटेनमेंट, केप ऑफ गुड फिल्म्स
  • उत्पादित : अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा, ज्योतिका सूर्या
  • रिलीज़ डेट : 12 JULY 2024
  • भाषा : हिंदी

Sarfira Movie Review In Hindi

सरफिरा फिल्म एक आगामी ड्रामा फिल्म है जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। यह फिल्म सूर्या और परेश रावल की तमिल फिल्म सोरारई पोटरु 2020 की रीमेक है। यह एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो मिडिल क्लास के लोगो का हवाईजहाज में बैठने के सपने को पूरा करता है। यह फिल्म सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट,2डी एंटरटेनमेंट, केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा उत्पादित है। यह फिल्म हिंदी भाषा में होगी।

SARFIRA Movie Review, Release date, Cast, Bolly4u Review

Trailer Review

सभी फैन्स को अक्षय की मूवी सरफिरा का बेसब्री से इंतजार था और सरफिरा फिल्म का २ मिनट ३८ सेकंड का टीज़र १८ जून २०२४ को रिलीज़ हो चूका है। और यह लोगो को बहुत पसंद आया। 12 जुलाई 2024 को फिल्म की रिलीज़ डेट रखी गई है। ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार की आवाज के के साथ शुरू होती है जिसमे उन्होंने अपना नाम वीर म्हात्रे बताया और वह जरंदेश्वर के पास के एक गांव से है। वो बहुत कर्जे में डूबा रहता है। फिर भी वह बिज़नेस करने की सोचता है।

वह एक एयरलाइन बनाने की सोचता है जिसमे एक गरीब आदमी भी ट्रेवल कर सके। वीर को आर्मी की ड्रेस में भी दिखाया गया शायद वह इंडियन नेवी से हो सकता है। वह परेश गोस्वामी नाम के बिज़नेसमेन आदमी के बारे में बात करता है जो इंडिया की एक बड़ी एयरलाइन का मालिक होता है। और उसको अपने लो कॉस्ट ट्रेवल आईडिया के बारे में बताता है। परन्तु परेश उसको नीचा दिखाता है। क्योंकि कोई भी अपनी कंपनी का नुकसान नहीं चाहता। वीर को बहुत लोगो ने डिमोटिवेट किया पर वह किसी की नहीं सुनता।

Sarfira – Official Trailer | Akshay Kumar | Paresh Rawal | Radhikka | Sudha Kongara | 12th July 2024

ट्रेलर में उसने एक रूपये में ऐरोप्लेन में उड़ने का सपने देखने वाली बात बोलता है। क्या ऐसा रियल में हो सकता है। वीर को ऐसी एयरलाइन बनाने के लिए बहुत चुनौतियां पार करनी होगी। उसका कौन साथ देता है। वीर कॉस्ट बैरियर के साथ-साथ कास्ट बैरियर भी तोड़ने की बात बोलता है। क्या वीर अपने लक्ष्य में कामयाब हो पायेगा। फिल्म बहुत ही मनोरंजक, प्रेरणादायक,और एक्ससाइटमेंट से भरपूर होने वाली है। ये सब देखने के लिए तैयार हो जाइये पूरी मूवी देखने के लिए। जो जल्द ही 12 JULY 2024 रिलीज़ होने वाली है।

संगीत (Songs):

सरफिरा फिल्म में संगीत जीवी प्रकाश,कुमार तनिष्क बागची, सुहित अभ्यंकर द्वारा दिया गया है जो फिल्म से बखूबी मेल खाते है | फिल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक जोश और और प्रेरणा से भरपूर है। जो फिल्म को अधिक प्रभावशाली बनाते है | फिल्म में De Taali , Chaawat, Khudaya, जैसे गाने सुनने को मिलते है। सरफिरा फिल्म के गानो ने लोगो का दिल जीत लिया।

https://bolly4ureview.com/indian-2-movie-review-bolly4u-review/
https://bolly4ureview.com/kalki-2898-ad-movie-review/

Leave a Comment