- निर्देशक/लेखक : धनुष
- अभिनेता : धनुष, एस जे सूर्या, प्रकाश राज, सुदीप किशन, कालिदास जयराम, सेल्वाराघवन, दुशरा विजयन, अपर्णा बालमुरली, वरलक्मी सरथकुमार
- संगीत : ऐ.आर. रहमान
- उत्पादन कंपनी : sun pictures
- उत्पादित : कलानिठि मारन
- रिलीज़ डेट : 26 JULY 2024
- भाषा : तमिल ,हिंदी
- बजट : est. 100 करोड़
- अवधि : 2 घंटे 25 मिनट
Raayan Movie Review in Hindi
Raayan फिल्म एक भारतीय आगामी फिल्म है, जो तमिल और हिंदी भाषा में (26 JULY 2024) रिलीज़ की जाएगी। रयान फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक धनुष है। शायद यह फिल्म उनकी दूसरी फिल्म है जिसका निर्देशन उन्होंने किया है। इस मूवी में धनुष ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके साथ ही धनुष, एस जे सूर्या, प्रकाश राज, सुदीप किशन, कालिदास जयराम, सेल्वाराघवन, दुशरा विजयन, अपर्णा बालमुरली, वरलक्मी सरथकुमार ने भी इस फिल्म में प्रदर्शन किया है। यह फिल्म एक रयान नामक व्यक्ति पर बनाई गई है जो अपने परिवार के साथ हुए अन्याय के खिलाफ अंडरवर्ल्ड तक पहुँच जाता है।
Trailer Review
रायण फिल्म का ट्रेलर 16 जुलाई को रिलीज़ हो चूका है जो की १ मिनट ५० सेकंड का है। ट्रेलर की शुरुआत एक मुंडे हुए सिर वाले व्यक्ति से होती है जिसके सिर पर एक औरत पानी डाल रही होती है जिससे एक खून की धारा बहती दिख रही है। यह मुंडे सिर वाला व्यक्ति और कोई नहीं धनुष सर है। ट्रेलर में धनुष को रायन के किरदार में दिखाया गया है, जो की इस फिल्म में एक नए अवतार में नज़र आने वाले है। ट्रेलर में रायण से एक व्यक्ति पूछता की जंगल का सबसे खतरनाक जानवर कौनसा होता है। वैसे तो शेर सबसे ताकतवर होता है परन्तु बुद्धिमानी में लकड़बग्गा को बताया गया है।
शेर और लकड़बग्गे की सीधी लड़ाई में शेर ही जीतता है। ट्रेलर में मारधाड़ वाले सीन और खून ही खून देखने को मिलता है। ट्रेलर में एक्शन वाइलेंस और कुछ दिमाग हिलाने वाले विसुअल इफ़ेक्ट भी देखने को मिलते है। ट्रेलर को देखने के बाद भी यह नहीं बता सकते की फिल्म की कहानी क्या होने वाली है। शायद हो सकता है की वह अपने परिवार के हत्यारो से बदला लेता है। बाकि तो अब फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा की फिल्म की क्या कहानी है।
डायरेक्टर धनुष ने ट्रेलर में बहुत कुछ छिपा कर रखा है जो की सीधा परदे पर दिखाने की प्लानिंग की है। ऐ आर रहमान का म्यूजिक फिल्म को ऊँचे लेवल पर ले जायेगा जहां फाइट के सीन के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक सुनाई देता है। इस फिल्म में एस जे सूर्या ने विलेन की भूमिका निभाई है।
संगीत:
raayan फिल्म में संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक ऐ आर. रहमान सर ने दिए है जो फिल्म को एक अच्छे लेवल पर पर लेकर जाते है। फिल्म के गाने फिल्म से साथ परफेक्ट मैच खाते है। फिल्म के सीन को ध्यान में रखकर ही बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है जो की फिल्म से अच्छा खासा मैच खाता है। इस मूवी में Adangaatha (koi tod na iska), Water Packet (mood kirkira), raayan rumble जैसे सॉन्ग सुनने को मिलते है।
FAQs
Raayan release date?
26 july 2024
Who directed ‘Raayan’?
Dhanush
Raayan movie cast?
धनुष, एस जे सूर्या, प्रकाश राज, सुदीप किशन, कालिदास जयराम, सेल्वाराघवन, दुशरा विजयन, अपर्णा बालमुरली, वरलक्मी सरथकुमार, निथया मेनन