Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review, Release Date – Bolly4u Review

  • निर्देशक : जयप्रद देसाई
  • लेखक : कनिका ढिल्लों
  • उत्पादित : आनंद एल रॉय ,हिंमांशु शर्मा भूषण कुमार कृष्ण कुमार
  • अभिनेता : तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल
  • छायांकन : विशाल सिन्हा
  • संपादित : हेमल कोठारी
  • संगीत : सचेत-परम्परा, अनुराग सैकिया
  • उत्पादन कंपनी : कलर येलो प्रोडक्शंस, टी सीरीज़ फिल्म्स
  • रिलीज़ डेट : 9 अगस्त 2024
  • भाषा : हिंदी

Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review in Hindi

Phir Aayi Hasseen Dillruba फिल्म एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की रोमेन्टिक थ्रिलर फिल्म है जो जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है। आपको बता दूँ कि इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में ‘हसीन दिलरुबा’ नाम से रिलीज किया था , जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया । फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review - Bolly4u Review

Trailer Review

Phir Aayi Hasseen Dillruba का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। रानी (तापसी पन्नू) और रिशु (विक्रांत मैसी) फिर से साथ नज़र आ रहे हैं, तो फिर आई हसीन दिलरुबा से उनकी यात्रा फिर से एक नये मोड से शुरू होती है। हाल ही में रिलीज़ किये गए ट्रेलर में, हमें रानी और रिशु की अपने मुश्किल अतीत से बाहर निकलने की कोशिश करते नज़र आ रहे है लेकिन वे नई मुश्किलों के जाल में उलझने वाले हैं।

सनी कौशल द्वारा निभाए गए रहस्यमयी अभिमन्यु जैसे नए चेहरों का आगमन , उनकी योजनाओं को उलटने वाला है क्योंकि वो शांति से जीवन जीने की सोचते है । जिमी शेरगिल द्वारा निभाया गया एक नया ऑफिसर मृत्युंजय, जिसे मोंटू चाचा के नाम से भी जाना जाता है, जो उनके झूठ को उजागर करने की ठान लेता है और वह जैसे आग में घी डालने का काम करता है। जब पुलिस फिर से उनके पीछे पड़ जाती है, तो दोनों साथ रहने के अपने पुराने तौर तरीकों पर आ जाते है ।

उन्हें डर लगा रहता है कि वे इस खतरनाक माहौल में किस पर भरोसा करे और किस पर नहीं । सभी के मन मे एक सवाल रहता है की प्यार के लिए कोई भी किस हद तक जा सकता है, इसे बारे में हर कोई सोचता होगा, और इस फिल्म में यही रहस्य बना रहता है। Phir Aayi Hasseen Dillruba फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज़ होगी। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ फिल्म का उत्पादन आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है।

फिल्म को कनिका ढिल्लों और शिव ने को-प्रोड्यूस किया है। फिर से एक बार और बता दूँ फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में ‘हसीन दिलरुबा’ नाम से रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। यह फिल्म भी सभी को पसंद आने वाली है। यह फिल्म जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित और सह-निर्मित है।और यह कल्पनाशील है। इस फिल्म का उद्देश्य तापसी और विक्रांत के प्रेमी जीवन को और अधिक गहराई से दिखाना है। नेटफ्लिक्स पर लोकप्रिय रोमांस ,थ्रिलर, हसीन दिलरुबा के दर्शक निस्संदेह सीक्वल के लिए इस फिल्म के लिए व्याकुल रहेंगे।

Vedaa Movie Review, Release date – Bolly4u Review

Stree 2 Movie Review, Release Date, Cast – Bolly4u Review

Leave a Comment