Mufasa The Lion King Movie Review – An Epic and Emotional Journey of Strength! – Bolly4u Review

द लॉयन किंग का प्रीकवल और मुफासा की बैक स्टोरी को दर्शाती Mufasa the Lion King फिल्म आ गई है। मैंने देखी हिंदी डब्ड वर्जन 3D में और हिंदी में देखने का कारण एसआरके की आवाज थी। और भी कई सारी बॉलीवुड एक्टर्स की आवाज आपको इसमें सुनने को मिलेगी। और थिएटर वालों ने जो एंट्री गेट बनाया था मैं वही पिघल गया। इतना ताम-झाम तो इंडियन फिल्म के लिए भी नहीं होता।

कहानी :-

इसमें स्टोरी है मुफासा और स्कार की, स्कार जिसका नाम पहले टाका था और टाका कैसे स्कार बना, वह भाई कैसे बने, एक साथ कैसे आए और बाद में उन में दुश्मनी भरा कोल्ड वॉर कैसे स्टार्ट हुआ, वह सब यहां आपको देखने को मिलेगा। फर्स्ट हाफ मैं मुफासा अपने फैमिली से एक हादसे में बिछड़ता है वह बहुत ज्यादा इमोशनल मोमेंट है। मतलब सोचो के उस सीन को इस तरह से प्रेजेंट किया गया है कि आपका मन जानवरों के प्रति दुखने लगता है कि यार ऐसा नहीं होना चाहिए था।

और मूवी बहुत अच्छी है और फैमली के साथ एंजॉय कर सको ऐसी है बस थोड़ी लंबी फील होती है और यह बस 2 घंटे की ही मूवी है। फिर भी थ्रिल वाले मोमेंट्स काफी कम है और इमोशनल अटैचमेंट वाले ज्यादा सीन्स है। और अगर मैं कंपेयर करूं इसको इसके फर्स्ट पार्ट से तो इसका फर्स्ट पार्ट ज्यादा अच्छा था।

Mufasa The Lion King Movie Review in Hindi

लायन किंग मूवी का अगर फर्स्ट पार्ट आपने देखा हो तो बढ़िया बात है क्योंकि उस फिल्म का थोड़ा सा रेफरेंस इस फिल्म में दिया गया है। हाँ पहली फिल्म द लायन किंग देखना जरुरी तो है । क्योंकि इसमें स्टोरी टेलिंग है बाय रफीक की और साथ में डेमों एंड पूमा ,जो पिछले पार्ट में भी थे। लेकिन जितने भी कैरेक्टर्स पिछले पार्ट में थे उन सबकी बैक स्टोरी से भरी यह मूवी है। जिसमें एनीमेशन की क्या ही बात करूं मैं ऐसा लगता है मानो आप रियल लाइफ एनिमल सामने देख रहे हो जो बोल सकते हैं। इट्स लाइक एनिमल प्लेनेट वाचिंग ऑन बिग स्क्रीन।

Mufasa The Lion King

पर दिक्कत तब हो जाती है जब आपको स्टोरी लाइन को समझाने के लिए गानों का इस्तेमाल किया जाता है फर्स्ट हाफ में ही तीन गाने हैं और सेकंड हाफ में भी आई थिंक दो गाने। लेकिन वह गाने ना भी होते तो भी अच्छा होता क्योंकि गाने पता नहीं क्यों कनेक्ट नहीं कर पाते।हो सकता है अंग्रेजी में अच्छे साउंड करते हो लेकिन हिंदी में यह बिलकुल अलग और जिस तरह पुष्पा के सॉन्ग तेलुगू में अच्छे साउंड करते हैं वैसे ही वही गाने हिंदी में बहुत अलग।

लेकिन फिल्म ने जिस तरह से इमोशंस के साथ खेला है,आप इस मूवी में हर एक कैरेक्टर के साथ कनेक्ट कर जाते हो चाहे वह मुफासा हो, टाका हो, टाका की मां या फादर हो या विलेन, (सफेद टाइगर) उसका नाम याद नहीं आ रहा वह भी कनेक्ट कर जाते हैं। और स्टोरी लाइन जिस तरह से चलती रहती है फिल्म आपको बोर तो नहीं करेगी गानों के अलावा।

तो मेरे तरफ से मुफासा द लायन किंग (Mufasa The Lion King) को 4 आउट ऑफ़ 5 स्टार्स। मूवी और भी शानदार बन सकती थी पर थोड़ा मिसफायर हो गया, लेकिन एक्सपीरियंस से कहता हूँ की थिएटर में मजा जरूर आएगा।

Game Changer Movie Review, Cast, Budget – Bolly4u Review

Leave a Comment