- निर्देशक : ए. पी. अर्जुन
- निर्माता : उदय के. मेहता
- अभिनेता : ध्रुव सरजा, वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, सुकृत वागले, अच्युत कुमार, निकितिन धीर
- छायांकन : सत्या हेगड़े
- संपादित : के एम प्रकाश
- संगीत : रवि बसरूर, मणि शर्मा
- उत्पादन कंपनिया : वासवी इंटरप्राइजेज, उदय के मेहता प्रोडक्शंस
- रिलीज डेट : 11 अक्टूबर 2024
- भाषा : कन्नड़, हिंदी
Martin Movie एक आगामी भारतीय एक्शन थ्रिलर फिल्म है,जो अर्जुन सरजा द्वारा लिखित और ए पी अर्जुन द्वारा निर्देशित है । तथा इसका निर्माण उदय के मेहता ने किया है। फिल्म में ध्रुव सरजा मुख्य अभिनेता की भूमिका निभा रहे है। साथ ही वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, सुकृता वागले, अच्युत कुमार और निकितिन धीर सहायक कलाकारों के रूप मे दिखाई देने वाले हैं। साउंडट्रैक और संगीत मणि शर्मा और रवि बसरूर द्वारा दिया गया है।
Martin Movie Trailer Review
Martin Movie का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। यह ट्रेलर 2 मिनिट 7 सेकंड का रहा। ट्रेलर बहुत ही शानदार रहा है। ट्रेलर को बहुत अच्छे तरीके से एडिट किया गया है। कहीं भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। ट्रेलर को देखते हुए कहा जा सकता है की यह मूवी भी भारत पाकिस्तान पर आधारित होगी। और एक इंडियन पाकिस्तान आर्मी की वाट लगाने वाला है। इस साल बॉक्स ऑफिस मे महाराजा और कल्की 2898 एडी जैसी फिल्मे देखने को मिली।
सिनेमाघरों में एक बार फिर से साउथ फिल्म मार्टिन धमाल मचाने वाली है। जैसा की साउथ फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है। अब एक और साउथ एक्शन फिल्म मार्टिन के रिलीज़ की घोषणा कर दी है। मार्टिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म साउथ हीरो ध्रुव सरजा की है जिनको एक्शन प्रिंस के नाम से भी जानते है। ट्रेलर मे ध्रुव सरजा जो की एक्शन मोड मे अकेले ही पाकिस्तानी सेना के साथ भिड़ने वाले है। उनका ये वाला किरदार दर्शको को बहुत पसंद आया और लोग फिल्म देखने को बेताब है।
Martin Movie का एक एक सीन देखने लायक होगा । ट्रेलर को देखकर लगा की एक इंडियन पूरी पाकिस्तान आर्मी पर भारी पड़ने वाला है। फिल्म मे खतरनाक सीन देखने को मिलेंगे जिनको देखकर आँखे खुली की खुली रह जाने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और यह भी खा जा रहा है की इस फिल्म के वीएफएक्स पर बहुत ध्यान दिया गया है । फिल्म मे 8-9 फाइट सिक्वेन्स भी देखने को मिलने वाले है। ऐसे मे दर्शको को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। कहा जा रहा है की इस फिल्म को13 भाषाओं मे रिलीज़ करने वाले है।
इस दिन रखी गई है फिल्म की रिलीज़ डेट
फिल्म की रिलीज़ डेट 11 अक्टुबर 2024 को रखी गई है। इस फिल्म मे अलावा ध्रुव सरजा फिल्म ‘केडी-द-डेविल’ मे भी नज़र आने वाले है। कहा जा रहा है की इस फिल्म को 13 भाषाओं मे रिलीज़ करने वाले है। साल 2021 में फिल्म ‘पोगारू’ के बाद फिल्म ‘मार्टिन’ में ध्रुव सरजा बड़े पर्दे पर दिखने वाले है। इस फिल्म मे ध्रुव सरजा खतरनाक स्टंट और एक्शन के साथ दमदार डाइलोग के साथ नजर आने वाले है हालाँकि फिल्म मे डाइलोग कम हो सकते है।