Kraven The Hunter Movie Review: A Thrilling & Powerful Cinematic Hunt! – Bolly4u Review

Kraven the Hunter Movie Review in Hindi

उफ्फ आउच यही यही सब चल रहा था दिमाग में जब मैं देखने बैठा करेवन द हंटर मूवी। सोनी मार्बल की कोलैबोरेशन में बनी एक स्टैंड अलोन एक नए सुपर हीरो को दर्शाती है यह फिल्म। बुधवार को रिलीज हुई है वह भी साल के पहले दिन हैप्पी न्यू ईयर।जब सुपर हीरो मूवी बनती है तो हम लोग स्पेशली सुपर हीरो फैन क्लब जो होते हैं वह बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन रख लेते हैं कि चलो एक नया सुपर हीरो देखने को मिलेगा नया एक्शंस होंगे नई पावर्स होंगी हीरो में और उसको उस यूनिवर्स से कनेक्ट किया जाएगा। इस फिल्म में वो सब कुछ है पर बहुत ही ज्यादा स्लो है यह फिल्म।

यह किसी भी तरह की हाई लेवल फेंटेसी फिक्शन सुपर हीरो मूवी नहीं लगती। Kraven the Hunter यह एक ड्रामा बेस्ड सुपरहीरो मूवी ज्यादा लगती है जिसमें एक्शन कम और डायलॉग ज्यादा है। मूवी ऑलमोस्ट 2 घंटे की है और पूरे 2 घंटे में एक घंटा 40 मिनट बस बातें ही बातें। इसमें कोई संदेह नहीं है की आपको एक नया सुपर हीरो देखने को मिलेगा। लेकिन इतना लो फील करवा देती है ना यह मूवी के आगे आने वाले मूवीस के लिए एक्सपेक्टेशन कहीं खो जाती है। सोनी की पिछली सारी सुपर हीरो मूवीस देख लो स्पाइडर-मैन छोड़कर, इसके पहले मैडम वेब, उसके पहले मोरबियस।

Kraven the Hunter Movie Review Bolly4u Review

भाई क्या कर रहे हो यार मैं अपनी नींद कंट्रोल कर रहा था पूरी मूवी में। इतनी ज्यादा स्लो बेस्ड मूवी है। स्टोरीलाइन यह है सरगी नाम का एक बंदा है इसके पापा प्रोफेशनल शिकारी है और एक दिन सरगी एक लाइन का शिकार करते हुए जख्मी हो जाता है। लेकिन वहां पर होता है टविस्ट। उसके बाद उसमे सुपर पावर आ जाती है। देखा जाए तो इस मूवी से बस इतना अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कोई दुनिया बचाने वाला सुपर हीरो नहीं है। वह केवल बुरे लोगो को मारने वाला है। वह भी बस रिवेंज के चक्कर में एक भाई है क्रेविंन का। उसका भी लास्ट में टविस्ट है जो सेकंड पार्ट सेटअप करता है।

Kraven the Hunter Movie की अगर बात करूं कुछ अच्छी चीजों की तो उंगलियों पर गिनने लायक ही कुछ एक शॉट है। जैसे इसमें एक लायन दिखाया है भाई इतना बड़ा लाइन देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके। दूसरा जंगली सांडो का सीन है। उसमें ब्रूटालिटी दिखाई गई है जिसकी वजह से मूवी को ए रेटिंग्स भी मिली है। लेकिन भाई इससे ज्यादा ब्रूटालिटी तो मार्को में थी यार। क्या ही कर दिया मूवी में ऐसा मोमेंट लगता ही नहीं है। कुछ कैरेक्टर्स कैसे आते हैं कौन है इसके पीछे का कोई बैक ड्रॉप नहीं दिया है जिससे उनके साथ एक कनेक्शन बिठाया ही नहीं जा सकता।

जिसकी वजह से मूवी अधूरी सी लगती है और ना ही इसमें कोई क्रेडिट सीन है तो रुकने की कोई जरूरत नहीं है। तो देखो भाई हम लोगों ने इतना ज्यादा सुपर हीरो वाला कंटेंट देख लिया है ना कि ऐसी स्लो बेस्ड सुपर हीरो वाली मूवीस देखना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। तो इसीलिए मेरे तरफ से मूवी को बस दो स्टार्स। जितना आपने ट्रेलर में देखा होगा बस उतना ही एक्शन वगैरा है इस मूवी में। नहीं तो पूरी मूवी बातों में ही निकल जाती है। बाकी आप बताओ आपने अगर मूवी देखी है तो आपकी रेटिंग्स कितनी है और आपको कैसी लगी फिल्म।

Kalki 2898 AD Movie Review – Bolly4u Review

Leave a Comment