Khel Khel Mein 2024 Release – Bolly4u Review

निर्देशक : मुदस्सर अजीज
निर्माता : भूषण कुमार, कृष्ण कुमार विपुल डी. शाह, शशिकांत सिन्हा
अभिनेता : अक्षय कुमार एमी विर्क, वाणी कपूर, फरदीन खान तापसी पन्नू , आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल
संपादक : निनाद खानोलकर
संगीतकार : जॉन स्टीवर्ट, तनिष्क बागची, रोचक कोहली, गुरु रंधावा, बी प्राक
निर्माण कंपनी : टी. सीरीज कंपनी , व्हाइट वर्ल्ड प्रोडक्शंस
रिलीज़ डेट : 15 अगस्त 2024
भाषा : हिंदी

आइये बात करते है Khel Khel Mein ,ऑलमोस्ट सबको पता होगा और अगर आपको नहीं पता है तो आपको बता दूं कि यह फिल्म रीमेक है एक इटालियन मूवी परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का। जिसका ऑलरेडी 28 बार रीमेक बन चुका है और इनमें से मैंने एक भी नहीं देखी तो मैं इसे एक फ्रेश मूवी के नजरिए से ही देखूंगा।

Khel Khel Mein 2024

Khel Khel Mein Movie Review

नॉर्मली हम ऐसे ही किसी को अपना मोबाइल नहीं दे देते, अपने करीबी जैसे मां-बाप और बीवी या गर्लफ्रेंड को तो कभी भी नहीं। क्यों ! उसका रीजन सबको पता है लेकिन क्या होगा अगर ऐसा करना पड़े। इसलिए रेलीवेंट सिचुएशन को कॉमेडी अवतार में लेकर आई है एक मूवी Khel Khel Mein, मैंने देख ली है। तो कुछ लोग और कपल्स है, एक पार्टी में कहीं रुके हैं और उनके दिमाग में आता है एक गेम। सब के फोंस टेबल पर पड़े रहेंगे बिना पासवर्ड या लॉक के और जिसका भी मैसेज या कॉल आएगा वह सबके सामने बात करेगा या मैसेज पढ़ेगा।

और इसी गेम की शुरू होने के बाद जो जो कांड होता है उसमें भरपूर कॉमेडी एंड लास्ट में इमोशंस को ऐड करते हुए हमारे सामने रखा गया है जिसमें कॉमिक सिचुएशन एंड वन लाइनर्स बहुत सारे हैं। क्योंकि यह एक ऐसा टॉपिक है जिसमें हमारी लाइफ भी ऑटोमेटेकली रेलीवेंट सी लगने लगती है, तो वन लाइनर्स एंड सिचुएशन हम खुद के साथ रिलेट कर लेते हैं, और तब जाकर ज्यादा मजा आता है कि साला अब तो अपने फोन में कुछ भी सीक्रेट रखना महंगा पड़ सकता है। देखना इस फिल्म के बाद कितने ही कपल्स के ब्रेकअप हो सकते हैं लेकिन यह हमारा टॉपिक नहीं है।

जिस अक्षय कुमार को हम सब लोग देखना चाहते हैं जैसे जबरदस्त कम बैक वाला अक्षय कुमार, गरम मसाला, हेरा फेरी, विकेट सनी टाइप कोई कैरेक्टर तो वैसा ही कहीं कुछ अक्षय कुमार का रोल है इसमें। और रीमिक्स के भरोसे कितना आगे जा पाएंगे यह मुझे नहीं पता। ओरिजिनल ना होके भी अक्षय कुमार का कॉमिक टाइमिंग बढ़िया है। भाई साहब ! लेकिन कैरेक्टर्स इतने सारे हैं कि हर कैरेक्टर एक्टर को ऑलमोस्ट सम स्क्रीन टाइम दिया गया है जिसकी वजह से मूवी कैरक्टर वाइस बैलेंस है।

यहां हर किसी की पर्सनल लाइफ पर भी फोकस किया जाता है उनके बैक स्टोरी को लेकर भी कुछ मोमेंट है, जो ज्यादातर इमोशनली कनेक्ट किए गए हैं। कॉमेडी कुछ जगह तो बहुत अच्छा काम करती है लेकिन कुछ एक जगह नहीं करती। जिसमें स्पेसिफिकली अक्षय एंड तापसी पन्नू का जो कॉमिक टाइमिंग है सबसे बढ़िया था। और फरदीन का कमबैक काफी अच्छा था और उनका कॉमिक्स से ज्यादा इमोशनल एंगल ट्रायंगल दिखाया गया है। बाकी रईसी वाली कॉमेडी, मतलब की हाई क्लास वाले लोग जिनकी लाइफस्टाइल नॉर्मल लोगों से ज्यादा हाई-फाई होती है वैसा ही कुछ, लेकिन फोन तो सबके पास होता है ना भाई।

तो यह वाली प्रॉब्लम हर किसी की है और यह किसी भी तरह के ऑडियंस के साथ कनेक्ट जरूर करेगी और इसमें अक्षय कुमार की दो मस्त वाले स्पीच है एक अपने बेटी के लिए और लास्ट में एक रिश्तो को लेकर। हाँ कुछ एक जगह लगता है कि इस कैरेक्टर की स्टोरी को लंबा नहीं खींचना चाहिए था या उसकी स्टोरी को ऐसे दिखाने की जरूरत नहीं थी बट ओवरऑल स्टोरी के साथ सब कुछ समझ आता है।

तो आउट एंड आउट Khel Khel Mein एक एंजॉयबल मूवी तो है लेकिन फैमिली के साथ देखने में थोड़ा अनकंफरटेबल हो सकता है क्योंकि इसमें ना कुछ अडल्ट्री वर्ड्स है। कोई वल्गर सीन या गाली वगैरा नहीं है। वो शब्द ऐसे है ना जो हम खुद पेरेंट्स के सामने नहीं बोलते। तो ओवरऑल मेरी तरफ से मूवी को 3 आउट ऑफ फाइव स्टार्स। अब स्त्री के सामने खेल-खेल में चलेगी या इसका खेल खत्म हो जाएगा यह ऑडियंस पर ही छोड़ देते हैं।

Leave a Comment