में आलिया भट्ट स्टारर थ्रिलर ड्रामा मूवी जिगरा देखने गया था ।अब इस jigra Movie में बॉक्स ऑफिस पर टिकने का कितना जिगर है आइये बात करते हैं। देखो आलिया भट्ट अपनी पिछली कुछ मूवी से एक्टिंग में बहुत ज्यादा इंप्रूव करती नजर आ रही है। इसमें कोई भी शक नहीं है। राजी,गंगूबाई, डार्लिंग इन सभी फिल्म में इन्होंने अपने एक्टिंग का दम जरूर दिखाया है। और जिगरा में वह एक लेवल और ऊपर चली गई है।
Jigra Movie Review in Hindi
यह स्टोरी है ऐसे भाई बहन की जिन्होंने अपने मां-बाप अपने बचपन में ही खो दिए और बड़ी बहन पर अपने छोटे भाई की जिम्मेदारी है। सत्या प्लेड बाय आलिया और अंकुर प्लेड बाय वेदांग रैना। इन दोनों ने जो एक्टिंग की है ना जिसको देखकर लगता है की ऐसी होनी चाहिए भाई-बहन की जोड़ी। आज तक हम बहुत सारी मूवीस देखते आ रहे हैं जिसमें हीरो हीरोइन को गुंडो से बचाता है। जिसमें मांस मसाला आइटम सोंग्स वगैरह सब कुछ हमें दिखाया जाता है। Jigra Movie की स्टोरी थोड़ी अलग और वेरी यूनीक एंड फ्रेश।
इन सब मसाला मूवीस के बीच में इस मूवी का टॉपिक मसाला को लेकर नहीं बल्कि इमोशंस को सामने रखकर बनाया गया है। जहां एक बहन अपने भाई के लिए अपने जान की बाजी तक लगाने के लिए तैयार है यहाँ तक की किसी और की जान लेने तक भी तैयार है। मैंने प्रिडिक्ट किया था कि बस यह ऐसी ही एक एबीसी मूवी होगी जिसका फर्स्ट हाफ ढल जाएगा और सेकंड हाफ में जेलब्रेक वाली स्टोरी होगी। लेकिन नहीं भाई पहले 15 मिनट में भाई-बहन के रिश्ते का एक छोटा सा एंड इंप्रेसिव बिल्डअप देखकर जेल वाली स्टोरी शुरू भी हो जाती है।
उसके बाद जो टेंशन का माहौल बनता है सत्या के अंदर वह हमको कनेक्ट कर जाता है। आलिया ने ऐसा परफॉर्मेंस दिया है की वह टेंशन हम खुद भी फील करते हैं । वह प्लेन में खाने वाला सीन जो आपने ट्रेलर में भी देखा होगा उस टाइम जो मेंटल सिचुएशन में आलिया यह एक्ट कर रही है ना भाई वह मूवी का वन ऑफ द बेस्ट सीन था और अपने भाई को लेकर वह भी एक बैकड्राप के थ्रू हमें शोकेस किया जाता है। और जैसे कि मैंने कहा कि यह कोई मांस मसाला वाली मूवी नहीं है जहां हीरो हीरोइन या विलेन होगा। लेकिन यहां एक कैरेक्टर जरूर है जेल के अंदर पुलिस वाला
भाई साहब ऐसा कैरेक्टर है, जिसने ऐसा रोल प्ले किया है एकदम सनकी बेदर्द नो मर्सी वाला। बेदर्द जेलर के साथ में बाकी कास्ट ने भी बहुत अच्छे से सपोर्टिव रोल प्ले किया है। स्पेशली भाटिया साहब प्लेड बाय मनोज सर। इनका क्लाइमैक्स वाला पार्ट आपको बहुत पसंद आएगा। जिस सीन में वह पुराना वाला गाना शायद आपको याद होगा – यारी है ईमान मेरा वाला। भाई क्या ब्लेंड किया है उस सीन को इस गाने के साथ। बात करें वेदांग रैना की तो वेदांग को मैंने यह दूसरी बार किसी कंटेंट में देखा है। पहले वह नेटफ्लिक्स आर्चीज में और अब आई थिंक कि उनकी थीएट्रिकल डेब्यु मूवी है।
मूवीस एक्चुअल में बहुत कम बनती है जिसमें एक्टिंग परफॉर्मेंस के साथ-साथ एक तगड़ी स्टोरी लाइन भी हो। इस बार वसन वाला जो इसके डायरेक्टर है। इस मूवी में आइटम सॉन्ग एंड विलेन और रोमांस करने वाले हीरो हीरोइन भले ही ना हो लेकिन फिर भी फिल्म के कंटेंट के चलते मूवी आराम से लोगों को पसंद आ सकती है। इसमें एक हमिंग बीजीएम चलते रहता है जो आपके अंदर के इमोशंस को उन कैरेक्टर के साथ और भी ज्यादा अच्छे से बाँध देता है। और लास्ट में जेल ब्रेक का वह ऑलमोस्ट 20-25 मिनट का सीन बहुत अच्छे से एक्शन के साथ कोरियोग्राफ किया गया है जो आपको टेंशन भी देता है कि यार होगा कि नहीं।
वैसे Jigra Movie भाई बहन के इमोशन पर बनी है। नो गाली वाली नो वल्गर सीन्स ओनली फैमिली फ्रेंडली मटेरियल। बाकी ओवरऑल देखते हुए की आलिया भट्ट के कंटेंट ओरिएंटेड एंड परफॉर्मेंस बेस्ड मूवी में से यह एक मस्ट वॉच मूवी है।कुछ एक नेगेटिव भी है मूवी में लेकिन वह मूवी के ओरिजिनल एंड स्टोरी लाइन को और शैडो नहीं करते। मेरी तरफ से इस मूवी को आराम से 3.5 स्टार मिलते हैं।