Identity Movie Review, ” Ek Manasik Paheli Aur Suspense Ki Dunia” – Bolly4u Review

यह फिल्म 2 जनवरी को ही थिएटर में रिलीज हो गई थी लेकिन मैं देख नहीं पाया था। अब Identity movie आ गई है zee5 पर और मेने अब देख ली है तो फिल्म कैसी है बात कर लेते हैं। आइडेंटिटी मूवी एक एक्शन + थ्रिलर मूवी है और स्टार्ट से लेकर अंत तक यह मूवी इतने ट्विस्टऔर टर्न से भरी हुई है कि आप अपने सीट से बंधे रहोगे।

कहानी :-

Identity movie की स्टोरी की बात करूं तो (टॉविनो थॉमस) हरन शंकर नाम का लड़का है, जो बहुत इंटेलिजेंट है और स्केच आर्टिस्ट भी है। और अलीशा (तृषा) ने एक मर्डर देख लिया है और अब वह पुलिस को हत्यारे का हूलिया यानी कि फेस आइडेंटिटी एक्सप्लेन करती है जिसका स्केच बनाता है। हरन और जब हरन यह स्केच बनाता है तो वह खुद शोक हो जाता है जब हत्यारे का फेस उजागर होता है। क्योंकि अलीशा को है एक प्रॉब्लम प्रोसोपेग्नीशिया का आसान भाषा में बताऊ तो चेहरा भूलने की बीमारी। जिसमे वो लोगों के चेहरे याद नहीं रख सकती और ऐसे में वह कैसे हत्यारे का चेहरा बताएगी।

यही पे स्टोरी एक दृष्टिक टर्न लेती है और उसके बाद जो ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते रहते हैं स्टोरी में। आप अचंभित हो जाओगे की स्टार्टिंग में सिंपल लगने वाली स्टोरी क्लाइमैक्स आते आते कहां से कहां पहुंच जाती है। क्योंकि मूवी में कई बार ऐसा लगता है कि अब शायद राज खुल जाएगा अब स्टोरी खत्म हो जाएगी लेकिन नहीं हर बार एक नया ट्विस्ट आते रहता है स्टोरी में। बस अब इसके आगे नहीं बताऊंगा नहीं तो फिल्म देखने में मजा नहीं आएगा। बस इतना कहूंगा की मूवी देखने लायक है।

Identity Movie Review

Identity Movie Review in Hindi :-

बहुत सारी ऐसी मूवीस आती है जिनकी ना कोई खास मार्केटिंग होती है ना उस मूवी में कोई बहुत बड़ा स्टार या डायरेक्टर होता है। जिसके चलते उसकी कोई हाईक भी नहीं होती और बहुत कम शो देखने को मिलते हैं। ऐसी ही एक मलयालम लैंग्वेज की मूवी आई थी आइडेंटिटी नाम से जिसमे टॉविनो थॉमस, तृषा और विनय राज ने रोल किया है। तो मेरा सिंपल सा रीजन था इस मूवी को देखने का की एक तो यह मलयालम इंडस्ट्री से आई मूवी है। और रिसेंटली मलयालम सिनेमा से बहुत ही हिडन जेम्स हमें मिले हैं जो मैंने मिस कर दिए थे।

तो में नहीं चाहता था की में इस मूवी को भी मिस करू। इस Identity movie में टॉविनो थॉमस है जिनको हमने मीनल मुरली या 2018 या ARM जैसी मूवीस में बढ़िया काम करते हुए देखा है। तो अच्छे खासे एक्सपेक्टेशन के साथ मैंने यह मूवी देखी। यह थ्रिलर मूवी है और इसमें आईडेंटिटी थेफ्ट वाला एक फ्रेश कॉन्सेप्ट भी है। तो मूवी को आप जरूर ट्राई करना। ओवरऑल देखते हुए इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3.5 स्टार्स।

मूवी की लम्बाई ढाई घंटे के आसपास की है तो थोड़ी आपको लंबी लग सकती है। लेकिन एक्शन थ्रिलर होने के बावजूद मूवी ने एक लिमिट में ब्रूटालिटी भी दिखाई है कोई ज्यादा खून खराबा नहीं है ना कोई वल्गर सीन्स और ना ही कोई गाली। बस Identity Movie हिंदी में उपलब्ध नहीं है। सिंपल इंग्लिश सबटाइटल में है तो चाहे तो सबटाइटल के साथ इस फिल्म को देख सकते हो। अगर आपने मूवी देख ली तो बताओ आपको कैसी लगी मूवी और नहीं देखी तो जाओ और मूवी देखो।

game-changer-movie-review-bolly4u-review/

Leave a Comment