जबरदस्त सस्पेंस क्राइम थ्रिलर मूवी हिट द थर्ड केस रिलीज़ हो चुकी है। इसमें आपको दमदार कहानी के साथ हाई ऑक्टेन एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। इसकी कहानी आपको हिलाकर रख देगी। मूवी कैसी है जानते है HIT 3 Movie Review से। मेरा नाम है महेश आइये डालते है इस फिल्म पर फ़्लैश।
कहानी:
HIT 3: The Third Case फिल्म की कहानी आपको हिलाकर रख देगी। इस फिल्म में नानी ने अर्जुन सरकार का रोल निभाया है जो एक पुलिसवाला है। और उसे एक खून के केस को सोल्व करने की जिम्मेदारी दी जाती है।
लेकिन धीरे धीरे हत्याएं बढ़ती जाती है और एक 9 महीने के बच्चे की जान दाँव पर होती है। और इसी खुनी खेल को मिटाने की कोसिस करता है अर्जुन। जिससे नानी खुद एक हिंसक हथियार बन जाता है। २ घंटे २६ मिनट की यह फिल्म एक्शन इमोशन और ब्रूटालिटी से भरी हुई है।
अगर क्लाइमेक्स की बात करू तो हिट ३ मूवी का क्लाइमेक्स एक अलग ही लेवल का है। क्लाइमेक्स को देककर आपकी रूह काँप जाएगी। इस फिल्म के डायरेक्टर सेलेश कोलानु ने बेहतरीन निर्देशन से क्लाइमेक्स को ऐसा बनाया है की आपकी पलके भी नहीं झपकेगी। क्योकि आप यही सोचते रहोगे ही अब आगे क्या होने वाला है। सायद आप बीच बीच में तालिया और सीटिया भी मारने लगेंगे।
अभिनय:
हिट 3 को हिट कराने की एक वजह है तो वह है नानी। नानी को यूँ ही नेचुरल स्टार नहीं कहा जाता। वो अपने किरदार को ऐसे निभाते है जैसे की वो रियल में वो सब कर रहे हो। इस फिल्म में भी वो एक गुस्सैल हिंसक पुलिस वाले के रोल में पूरी तरह ढल गए है।
नानी की मेहनत साफ दिखाई देती है चाहे वो सुराख़ ढूंढ रहे हो या फिर गुंडों की हड्डिया तोड़ रहे हो। और है उनका रोमेंटिक अंदाज भी जबरदस्त होता है।
नानी के साथ इस फिल्म में श्रीनिधि भी है और वो भी एक पुलिस अफसर के रूप में दिखाई दी। उन्होंने भी एक दमदार पुलिस वाली का रोल निभाया है साथ ही वो नानी की प्रेमिका भी बनी है इस फिल्म में। केजीएफ में उनकी एक्टिंग को देखकर दिल जीतते हुए देखा था और इस बार उन्हें रोमेंटिक मूड के साथ साथ एक्शन मूड में देखा गया। इस मूवी में उनका रोल जबरदस्त और हटकर लगा।
इस फिल्म में आपको प्रतीक बब्बर भी दिखाई देने वाले है। उन्होंने पहले भी कई फिल्मो में विलेन की भूमिका निभाई है। और दर्शको ने उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की है। लेकिन इस बार तो उन्होंने एक खतरनाक विलेन का किरदार निभाया है। और है सही भी है क्योकि जब तक फिल्म देखने का मजा नहीं आता जब हीरो की टक्कर का विलेन न मिल जाये।
HIT 3 Movie Review in Hindi
यदि फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और संगीत की बात करे तो ये बहुत शानदार रहा है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के मिजाज को पूरक बनाता है।
और अगर सिनेमेटोग्राफी की बात करू तो सिनेमेटोग्राफर जे. स्वामी ने हैदराबाद की गन्दी गलियों को वायुमंडलीय फ्रेम्स के साथ कैद किया है। कुल मिलाकर कहूं तो दृश्यात्मक रूप से हिट ३ एक शानदार अनुभव है।
यह फील्म भी हिंसा को परहेज़ नहीं करती है। नानी का शानदार अभिनय और फिल्म का तकनिकी इस फिल्म को देखने लायक बनाते है। अगर आप कमजोर दिल वाले है खून खराबे देखना नहीं पसंद तो आपको ये फिल्म बिलकुल भी नहीं देखनी चाहिए। और अगर आपको ये सब देखना पसंद है तो आपके लिए एक अच्छा अनुभव सकती है।
रेटिंग: 3.5/ 5
अगर आपने Movie देख ली है तो कमेंट में बताएं आपको कैसी लगी और कौन सा पार्ट सबसे ज्यादा पसंद आया। और अगर नहीं देखी है, तो अपने दोस्तों के साथ थिएटर में देखे और अपना अनुभव शेयर करे ।