- निर्देशक : उमेश बिष्ट
- लेखक : पूजा बनर्जी संजय शेखर
- निर्माता : करण जौहर अपूर्व मेहता गुनीत मोंगा अचीन जैन
- अभिनेता : राघव जुयाल कृतिका कामरा धैर्य करवा आकाश दीक्षित
- निर्माण कंपनी : सिख्या एंटरटेनमेंट धर्म प्रोडक्शंस
- रिलीज़ डेट : 9 अगस्त 2024
- भाषा : हिंदी
- एपिसोड : 8
Gyaarah Gyaarah Review in Hindi
Gyaarah Gyaarah एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की फैंटसी थ्रिलर वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में कृतिका कामरा, राघव जुयाल और आकाश दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह वेब सीरीज उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित और सिख्या एंटरटेनमेंट और धर्म प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई है। यह कोरियन ड्रामा सिग्नल का रूपांतरण है। यह वेब सीरीज 9 अगस्त को zee 5 पर आ रही है।
Teaser Review
Gyaarah Gyaarah वेब सीरीज का ट्रैलर रिलीज़ हो चूका है। यह zee 5 की अपकमिंग फैंटसी थ्रिलर वेब सीरीज है। इस सीरीज में कृतिका कामरा, राघव जुयाल और आकाश दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई है। ग्यारह ग्यारह के इस पर्टिकुलर मूवमेंट के बारे आपने बहुत बाते सुन चुकी होगी। जैसे – जब घडी में ग्यारह ग्यारह है तो लोग विश मांगते है, कुछ लोग इसे गाइडिंग नंबर भी मानते है ,और ज्यादा डिटेल में सर्च करके पढ़ सकते हो। शॉर्ट में कहा जाये तो-जब आपकी नज़र Gyaarah Gyaarah पर पड़ती है तो आपको किसी चीज़ के बारे में हिंट्स मिलता है जो आपको करना होता है।
इस ट्रेलर में भी कुछ ऐसे ही देखने को मिलता है। इस ट्रेलर में Gyaarah Gyaarah को अविश्वसनीय तरीके से दिखाया जाता है जो समय से अलग होता है, और सोच से भी अलग। दो अलग अलग टाइमलाइन में जब ग्यारह ग्यारह बजते है तब दोनों टाइमलाइन के किरदारों के बीच में एक कनेक्शन बनता है । इस ट्रेलर के अंदर ये बड़ा ही एक्साइटिंग मूवमेंट होता है। ट्रेलर की व्याख्या करे तो एक यूनिट बनाई गई है जो पुराने केस की छानबीन कर सके और उन्हें सॉल्व कर सके। ऐसे केस जो बहुत सालो से अटके रहते है ,लोगो को न्याय नहीं मिलता और गुनहगार बेखौफ घूम रहे होते है।
राघव जुयाल ने एक इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है जिन्हे एक कॉल आता है और सामने धैर्य जो भी एक पुलिस वाला होता है। धैर्य किसी घटना के बारे में राघव को सुचना देता है। एक मिल में किसी की डेडबॉडी मिलती है। जिस व्यक्ति की डेडबॉडी की यहाँ पर बात हो रही वो 15 सालो से लापता होता है। और एक सीन में राघव जिस वॉकी-टोकि से बात कर रहा होता है जबकि उसमे बैटरी ही नहीं होती है। और ये सब तब होता है जब घडी में 11:11 बज रहे होते है। इसका मतलब है की “कुछ न कुछ तो गड़बड़ है दया”? राघव किसी से 1990 में (पास्ट में) में बात कर रहा है।
ट्रेलर में यह डायलॉग भी है की पास्ट चेंज हो सकता है तो क्या इस कहानी में पास्ट चेंज किया जायेगा या फिर फ्यूचर चेंज किया जायेगा। दोनों ही सिनेरेरियो में अल्टीमेट केसेस को सॉल्व करना है। 1990, 2001 और 2016 के तीन डिकेट्स के केसेस को कैसे इन्वेस्टीगेट किया जायेगा। कैसे ये मिस्ट्री सोल्व होगी। एन्ड मोस्ट इम्पोर्टेन्ट कैसे इन टाइमलाइन्स की हदो को पार करके इन केसेस को सोल्व करने वाले है। ये सब ही इस सीरीज में देखने वाले है। जो की सुनने में बहुत एक्साइटिंग लग रहा है। ट्रेलर मुझे बहुत इंट्रेस्टिंग लगा। ट्रेलर मिस्टीरियस है, और फुल सस्पेंस वाला है।
किल फिल्म के बाद फिर एक बार मनोरंजक कांसेप्ट देखने को मिलेगा। राघव जुयाल की बात करे तो राघव इज जस्ट रोक्किंग डांसर होस्ट कॉमेडियन एन्ड देन एक्टर। राघव की बहुत इंस्पायरिंग जर्नी है। राघव ने किल फिल्म बहुत अच्छा अभिनय किया था। और फिर से एक अलग ही किरदार को निभाने वाले है। बाकि कलाकरो ने भी अच्छा अभिनय किया है। ट्रेलर एडिटिंग बहुत बढ़िया है BGM और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। कुल मिलकर कहा जाये तो एक बढ़िया कहानी देखने को मिलेगी। मिस्ट्री तो थ्रिल को लेकर दिमाग के दही हो जायेगा। तो Gyaarah Gyaarah वेब सीरीज आ रही है 9 अगस्त को zee 5 पर।