GOAT Movie Trailer Review, Release date- Bolly4u Review

  • निर्देशक : वैंकट प्रभु
  • लेखक : वैकट प्रभु, विजी
  • निर्माता : कल्पति एस. अघोरम, कल्पति एस गणेश, कल्पति एस सुरेश
  • अभिनेता : विजय प्रशांत प्रभु देव मिनाक्षी चौधरी
  • छायांकर : सिद्धार्थ नूनी
  • संपादक : वैंकट राजेन
  • संगीतकार : युवन शंकर राजा
  • निर्माण कंपनी : AGS एंटेरटेंमेंट
  • रिलीज़ डेट : 5 सितम्बर 2024
  • भाषा : तमिल, हिंदी
  • लागत : 300 करोड़ est.

GOAT (The Greatest of All Time) थलपति विजय की नेक्स्ट स्टार इंडिया फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यूट्यूब के व्यूज इतनी फास्ट की कैलकुलेटर भी फेल हो जाएगा। लेकिन ट्रेलर देखने के बाद वैसा एक्सपीरियंस आया नहीं जो हम लोग एक्सपेक्ट कर रहे थे। GOAT का ट्रेलर दूसरी किसी नॉर्मल मास फिल्म जैसा ही लगा जिसमें पर्सनल लाइफ वर्सेस प्रोफेशनल लाइफ का ड्रामा एक्शन और इमोशन फिल्म का एक्सपेक्टेड होगा।

GOAT Movie

GOAT Movie Trailer Review

एक पॉइंट यह हो सकता है की फिल्म के मेकर्स रियल सरप्राइज, शायद थिएटर के लिए बचा रहे हैं। लेकिन एक परसेंट अगर ऐसा नहीं है तो पक्का गॉट का फ्यूचर अच्छा नहीं होगा। थलापति फैन्स एक्शन सॉलिड लग रहा है कुछ पुरानी आईकॉनिक मूवीस का रेफरेंस भी डाल दिया है। विजुअल्स भी कमाल के बनाए हैं, फिल्म का लेवल काफी बड़ा लग रहा है इंटरनेशनल शूटिंग भी है साथ में कुछ डेंजरस स्टंट्स भी दिख रहे हैं। एक स्क्रीन पर तीन तीन विजय फ्रेम में पास्ट प्रेजेंट और शायद फ्यूचर वर्जन एक दूसरे के अगल-बगल इससे ज्यादा और क्या चाहिए उनके लॉयल फैनबेस को। कुछ लोग ऑलरेडी इसको शाहरुख खान की कमबैक फिल्म जवान से कंपेयर कर रहे हैं।

बिकॉज आफ यंग एंड ओल्ड डबल रोल लेकिन दोनों फिल्में बहुत अलग है। मानना पड़ेगा वैसे डाइजिंग वाला आईडिया जिसका भी था एकदम सॉलिड निकला फिल्म का 50% हाइक थालापाठ्य विजय की अल्टीमेट कैरेक्टर की वजह से बन गया है। लेकिन इस चीज को दिखाने का तरीका ट्रेलर में माने प्रेजेंटेशन आफ विजय का डिफरेंट वर्जन वह थोड़ा सा ठंडा लगा मुझे कुछ आउट ऑफ द बॉक्स फील नहीं हुआ। जब गोट(GOAT) के पोस्टर्स देखे थे तो मुझे लगा था यह फिल्म तमिल सिनेमा तक लिमिटेड नहीं रहेगी। पूरे इंडियन सिनेमा को चेंज करने वाला एक्सपेरिमेंट होगा।

लेकिन ट्रेलर देखने के बाद थालापाठ्य विजय की सेकंड लास्ट फिल्म एक रूटीन तमिल सिनेमा लग रही है। जबकि न्यूट्रल ऑडियंस के लिए कुछ भी स्पेशल नहीं है । हिंदी वर्जन की तो आप बात ही मत पूछो वहां लीड कैरेक्टर का वॉइस डबिंग रिसेंट मूवी ने सबसे वर्स्ट और मिसफिट होने वाला है टोटली वेस्ट। यह सेम टू सेम प्रॉब्लम कंगवा में सूर्या के साथ भी फील हुआ था। लेकिन वहां फिल्म का कंटेंट एक्स्ट्राऑर्डिनरी था तो बाकी चीजों को इग्नोर मार दिया। मुझे नहीं पता थालापाठ्य विजय की फिल्म के मेकर्स उनका स्कार्डन इन नॉर्थ बेल्ट इस चीज को इतना हल्के में कैसे ले सकते हैं।

लियो को अगर उस टाइम नॉर्थ में रिलीज मिलता फिल्म सिर्फ हिंदी में 200, 300 करोड़ आराम से क्रॉस कर जाती और लाइफटाइम टोटल हजार करोड़ का मैजिक टच कर लेता। सेम टू सेम वही मिस्टेक गॉट(GOAT) के साथ रिपीट कर रहे इतनी बकवास डबिंग जिसके साथ लोग ट्रेलर में ही कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। क्या लगता है आपको थिएटर मे फिल्म देखते टाइम कुछ जादू हो जाएगा और अचानक विजय की हिंदी वॉइस सबको इंप्रेस कर देगी ,जीरो चांसेस बहुत बड़ी मिस्टेक होगी। ट्रेलर के लास्ट में वैसे मिशन इंपॉसिबल का टोन डालकर शायद डायरेक्टर हिट करना चाह रहे हैं कि उनकी फिल्म में बहुत कुछ है जो वह ट्रेलर में दिखाना नहीं चाहते।

GOAT Movie का ट्रेलर वन मैन शो है। थालापाठ्य विजय सिनेमा उनको थिएटर में कम बात करते हुए देखना बिना किसी डाउट बहुत स्पेशल होगा। लेकिन फिल्म का कंटेंट ऐसा एक्सपेक्ट किया था कि उनको फिल्म से हटा दो तब भी कुछ स्पेशल फील आ जाए। गोट में ढेर सारा एक्शन लेकिन फाइनल रिजल्ट एकदम शोकिंग। आपसे सीधा सवाल पूछता हूं आपको तमिल सिनेमा कंगवा वर्सिज थलापति विजय दोनों में से किसका ट्रेलर बेस्ट लगा आपको और हां हिंदी डबिंग का अगर कुछ करवा सकते हो तो प्लीज मेकर्स को बोलो थलापति विजय की वॉइस चेंज करवाने के लिए सोशल मीडिया पावर दिखा दो।

Khel Khel Mein 2024 Release – Bolly4u Review

Leave a Comment