Fateh Movie Review, Cast – Bolly4u Review

ब्रूटल एक्शन वाली फिल्मे आजकल बहुत ज्यादा चल रही है। सोनू सूद की पहली डायरेक्टोरियल एंड इवन ए रेटेड Fateh Movie आई है, ए रेटिंग्स एंड ब्रूटल एक्शन वाली फिल्म। हाल ही में मार्को ने भी बवाल मचा दिया था। और एनिमल के बाद तो ब्रूटल एक्शंस में हर कोई हाथ डाल ही रहा है। तो कैसी है यह मूवी लिए आइये जरा बात कर लेते हैं।

  • निर्देशक : सोनू सूद
  • लिखित : सोनू सूद, अंकुर पजनी
  • उत्पादित : सोनाली सूद, उमेश के.आर. बंसल
  • अभिनेता : सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडीज
  • छायांकन : विन्सेन्ज़ो कोंडोरेल्ली
  • संपादित : यश पारिख, चन्द्रशेखर प्रजापति
  • संगीत : जॉन स्टीवर्ट,एडुरी हंस जिमर
  • गाने : यो यो हनी सिंह, शब्बीर अहमद हारून – गेविन, विवेक हरिहरन
  • उत्पादन कंपनियां : शक्ति सागर प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज़
  • वितरित : ज़ी स्टूडियोज़
  • रिलीज़ डेट : 10 जनवरी 2025

अभिनय :

जिस तरीके का कैरेक्टर सोनू सूद ने प्ले किया है। ऐसे रोल में हम उनको पहले भी देखते आये है। मेरा मतलब इसके पहले ज्यादातर हमने उनको विलेन टाइप रोल्स में ही देखा है, लेकिन यहां सोनू सूद ने झंडे गाड़ दिए। मैं इसके नेगेटिव में एक और बात ऐड करना चाहूंगा, इसके विलेंस दो लोग है, एक है नसीरुद्दीन शाह और दूसरा विजय राज और दोनों का कैरेक्टर काफी फीका फीका लिखा गया है।

उन्होंने एक्टिंग अच्छी की है लेकिन कैरेक्टर वाइज उनका जो कैरेक्टर लिखा गया है वह बहुत फीका लगा। जिसकी वजह से उनका किरदार विलेन बनकर उतना उभर कर सामने नहीं आता। लेकिन सोनू सूद पूरी फिल्म अपने कंधों पर उठाकर चलते हैं। और इसके लिए मैं जरूर उनकी तारीफ करूंगा। और में आशा करता हूँ के आगे और भी ऐसे मैन लीड वाली स्टोरी में हम उनको देखें।

Fateh Movie Review - Bolly4u Review

कहानी :

Fateh Movie बेस्ड है साइबर फ्रॉड के ऊपर जहां फतेह का कैरेक्टर निभाया है सोनू सूद ने और इसी साइबर फ्रॉड के चलते उनके गांव से एक लड़की गायब है। तो फ़तहे का अब यह मिशन बन चुका है, उस लड़की को बचाना और साइबर फ्रॉड के गिरोह का सुपड़ा साफ करना। मूवी सिर्फ 2 घंटे की है और मूवी स्टार्ट होती है ब्रूटल एक्शन सीन से। फिर बीच में अगेन स्टोरी लाइन चलती रहती है जहां इंटरवल आते-आते लगता है भाई एक्शन सीन कहाँ है उसको देखने ही आए थे ना।

क्योंकि मुझे लगा की स्टोरी लाइन को बिल्ड अप करने में थोड़ा ज्यादा टाइम लग गया। लेकिन भाई इंटरवल ब्रेक में एक स्लेट आती है जो किसी धमाकेदार इंटरवल एक्शन सीन से कम नहीं था। लिखा आया प्रेस योरसेल्फ यू विल नीड थिस ब्रेक। अब सेकंड हाफ में मजा आएगा। क्योंकि ट्रेलर टीजर में जो कुछ भी देखा है वह तो अब तक पिक्चर में दिखाया ही नहीं था और जैसे ही सेकंड हाफ शुरू होता है फिर से स्टोरी लाइन सामने आती है और एक्शन सबसे लास्ट क्लाइमैक्स में। इसके आगे नहीं बताऊंगा बाकी चीजे आप मूवी में ही एन्जॉय करना।

मूवी रिव्यु :

लोग स्पेशली इस फिल्म को देख़ने इसलिए जा रहे हैं क्योंकि एक तो वह दिल से जुड़े हुए हैं और दूसरी ये एक ब्रूटल एक्शन फिल्म है। और ऊपर से फर्स्ट डे के टिकिट सिर्फ 99 रुपये की रखी की गई है लेकिन सिनेपोलिस को छोड़कर। सोनू सर चाहते हैं कि इसके फर्स्ट डे कलेक्शन का सारा पैसा चैरिटी में डोनेट हो। भाई इतना सोचने वाले बहुत कम लोग होते हैं। पहले सोनू सूद भाई ने पेंडेमिक में सबकी मदद की और अभी फिर से चैरिटी का ही सोच रहे हैं। यह उनकी फिल्म बिजनेस के लिए कितना लाभदायक है यह तो मैं नहीं जानता पर यह सब करके वह लोगों के दिलों में जगह जरूर बना चुके हैं।

Fateh Movie का यूएसपी है इसका एक्शन। लेकिन अगर एनिमल या मार्को जैसी फिल्म नहीं आती तो इस फिल्म का एक्शन नया लगता। क्योंकि भले ही इसमें ब्रूटल सीन्स दिखाए गए हो पर बात बात में आपको कभी जॉन विक की याद, (क्योंकि इसमें जॉन विक का वह पेंसिल के जैसा पेन किल है) एनिमल की याद, (क्योंकि इसमें सेम कॉरिडोर वाला फाइट सीन है) और मार्को की याद आएगी क्योंकि इसमें सेम सीढ़ियों वाला वन टेक एक्शन शॉट है। तो अगर आप ऐसे ब्रूटल एक्शन वाले कंटेंट ऑलरेडी देख चुके हो तो नयापन नहीं मिलेगा आपको। लेकिन अगर नहीं देखा है तो भाई ब्रूटालिटी की जन्नत दिखेगी आपको।

बाकी सभी चीजों को देखते हुए मेरी तरफ से Fateh Movie को 3 आउट ऑफ फाइव स्टार्स। इस फिल्म को आप फैमिली के साथ देख सकते हो कोई न्यूडिटी वगैरा नहीं है बस एक्शन सीन थोड़े ब्रूटल है तो बच्चों को ना दिखाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। Game Changer Movie Review

Leave a Comment