Double Ismart Movie Review – Bolly4u Review

  • निर्देशक : पूरी जगन्नाथ
  • लेखक : पूरी जगन्नाथ
  • उत्पादित : पूरी जगन्नाथ, चार्मी कौर
  • अभिनेता : राम पोथीनेनी, संजय दत्त, काव्या थापर, बानी, गेटअप श्रीनू, मरकन्द, देशपांडे
  • सम्पादित : कार्तिक श्रीनिवास
  • संगीतकार : मणि शर्मा
  • उत्पादन कंपनी : पूरी कनेक्ट्स
  • रिलीज़ डेट : 15 अगस्त 2024
  • भाषा : तेलुगू, तमिल और हिंदी

Double Ismart Movie review in Hindi

Double Ismart एक आगामी भारतीय तेलगु भाषा की एक्शन फिल्म है। यह फिल्म 2019 की फिल्म ismart shankar की सिक़्वल है। यह फिल्म पूरी जगन्नाथ द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है। इसमें राम पोथीनेनी और संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई है। तथा इस फिल्म में संगीत मणि शर्मा द्वारा दिया गया है। संजय दत्त (Sanjay Dutt) व राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) की अपकमिंग फिल्म Double Ismart काफी दिनों से चर्चा में थी। क्योकि इस फिल्म में पहली बार राम पोथिनेनी व संजय दत्त एक साथ नजर आने वाले वाले है। चलिए जानते हैं कि रहा Double ismart फिल्म का ट्रेलर –

Double Ismart Movie review - Bolly4u Review

Trailer Review

Double Ismart मूवी का 1 मिनिट 27 सेकण्ड का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और यह बहुत ही शानदार रहा है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया, और दर्शकों द्वारा फिल्म के टीजर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। राम पोथैनेनी और संजय दत्त दमदार झलक के साथ नज़र आ रहे है। फिल्म में राम पोथीनेनी शंकर के किरदार में अभिनय कर रहे है। राम पोथीनेनी के फाइट सीन बहुत खतरनाक और देखने लायक है।

संजय दत्त KGF चैप्टर 2 में विलेन की भूमिका निभाई थी और विजय की लियो फिल्म में भी दिखाई दिए थे। इससे लगता है की संजय दत्त को बॉलीवुड के साथ साथ साउथ में भी बहुत पसंद किया जा रहा है । आपको पता होगा संजय दत्त डबल आई स्मार्ट फिल्म में भी विलेन की भूमिका निभा रहे है। और इस बार संजय दत्त साउथ की डबल आई स्मार्ट फिल्म में एक नए लुक के साथ सिगार पिटे हुए दिखाई दे रहे है जहां उनके चेहरे और उंगलियों पर टेटू दिखाई दे रहे है। अब वो फिर से खलनायक के रूप में नज़र आने वाले है। इस मूवी में खूब गाली गलोच खून खराबा देखने को मिलेगा।

संजय दत्त के किरदार को इस फिल्म में “द बिग बुल” के रूप में पेश किया गया है। डबल इस्मार्ट फिल्म 15 अगस्त को तेलगु तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज़ होने वाली है। टीज़र ने उनके प्रशंसको को चर्चा ने ला दिया है और सभी सोशल मीडिया पर ट्रैंड करना शुरू कर दिया है टीज़र में काव्या थापर भी देखने को मिलती है जो फिल्म में शंकर की प्रेमिका के रूप में नज़र आने वाली है। यदि आप भी साऊथ की फिल्म देखने के शौकीन है तो तैयार हो जाओ फिल्म देखने के लिए। फिल्म बहुत जबरदस्त होने वाली है।

संगीत :

Double Ismart फिल्म में संगीत मणि शर्मा ,नकाश अज़ीज़ , संजना कलमांजे ने दिया गया है जो फिल्म से बखूबी मेल खाते है | फिल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक जोश से भरपूर है। जो फिल्म को अधिक प्रभावशाली बनाते है | फिल्म में SteppaMaar (Hindi), Maar Muntha Chod Chinta (Hindi) जैसे गाने सुनने को मिलते है। फिल्म के गानो ने लोगो का दिल जीत लिया।

Vedaa Movie Review

Stree 2 Movie Review

Leave a Comment