- निर्देशक : कोरातला शिवा
- लेखक : कोरातला शिवा
- उत्पादित : कोसराजु हरिकृष्णा, सुधाकर मिक्कीलीनेनी, नन्दमूरी कल्याण राम
- अभिनेता : एनटीआर जूनियर सैफ अली खान जान्हवी कपूर
- छायांकन : आर. रत्नावेलु
- सम्पादित : ऐ. श्रीकर प्रसाद
- संगीत : अनिरुद्ध रविचंद्र
- उत्पादन कंपनी : युवासुधा आर्ट्स एनटीआर आर्ट्स
- रिलीज़ डेट : 27 September 2024
- भाषा : तेलगु हिंदी तमिल मलयालम और कन्नड़
- बजट : est. 300 करोड़
Devara Movie रिलीज हो गई है तेलुगू सिनेमा से निकलने वाला न्यूक्लियर बम जिससे एक्सपेक्टशंस तो यह है कि कल्कि के रिकॉर्ड ट्रैक हो जाएंगे और दिसंबर में आने वाली पुष्पा को नया टारगेट एनटीआर बाबू सेट कर जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ या फिर नहीं। मेरा जवाब काफी लोगों को गुस्सा कर देगा।
जब फिल्म का बजट ऑलमोस्ट 300 करोड़ बताया जाए और उसका फेस जूनियर एनटीआर जैसे मैन ऑफ मास को बनाया जाए मतलब इंडियन सिनेमा बदलने वाला है। इसका सबूत फिल्म की day one एडवांस बुकिंग जो सिर्फ इंडियन मार्केट में हाफ सेंचुरी 50 करोड़ का नंबर क्रॉस कर जाती है। इतना तो आजकल मूवीस का लाइफ टाइम भी नहीं होता। फिल्म का day one बिजनेस सेंचुरी तो 100% मारेगा। लोग तो डेढ़ सौ करोड़ तक एक्सपेक्ट करके चल रहे हैं मतलब 2024 में तेलुगू सिनेमा रोल करेगा ऐसा सबको लग रहा था।
Devara Movie Review in Hindi
Devara Movie की कहानी रेड सी की है लाल समंदर जहाँ पानी की जगह खून बहता है। मछलियां तो अंदर है ही बोनस में हड्डियों का कंकाल भी रहता है। डर की कहानी है जिसके पीछे सिर्फ एक नाम देवरा, वह जो समुद्र की रक्षा करता है और उसमें उतरने वाले बुरे लोगों का सफाया कर देता है। लेकिन इंटरेस्टिंग बात यह है कि देवरा को पिछले 10-12 सालों में किसी ने देखा नहीं है तो फिर पानी के बीच जहाज पर खड़ा है भूत किसका हो सकता है। भूत से याद आया इस कहानी में शैतान भी है जो ताकत में देवरा के बराबर तो है लेकिन दिमाग 10 सर वाले रावण से भी तेज चलता है।
देवरा और उसका डर दोनों को मिटाना है यह अपने भैरा भैया ने मन में ठाना है। लेकिन एक प्रॉब्लम है देवरा ना सही लेकिन उसकी शक्ल रोज देखनी पड़ती है। जूनियर एनटीआर मतलब जूनियर देवरा अपने पापा के प्रेशर को झेल नहीं पाया और खुद चलकर भैरा की टीम में शामिल होने आया। हीरो वर्सेस विलन का स्कोप भी नहीं बचता है, क्योंकि जूनियर एनटीआर, पापा से खुद नफरत करता है । तो फिर क्लाइमेक्स में ऐसा क्या हुआ जिससे सबको बाहुबली की याद आ गई यह अचानक से पलटी मारना पसंद नहीं आया होगा ना।
ऐसे अचानक से देवरा ने पब्लिक की एक्सपेक्टशंस के साथ पलटी मार दी। अंडरवाटर सीन्स कमाल के है। पानी के अंदर फाइट सींस बढ़िया तरीके से शूट किया है। शिप वाला एक्शन कुछ यूनिक लगा। यह वाला सीन थियेटर में देखते टाइम मजा आ गया। एक्शन सीन को बढ़िया बनाने का ट्राई तो बहुत किया है जिसमें एनटीआर ने फूल कंट्रीब्यूट किया है। बस यह अंडरवाटर सीक्वेंस और एक्शन यह दोनों चीज आप देवरा से माइनस कर दोगे ना तो फिल्म के अंदर देखने लायक कुछ भी नहीं बचेगा। स्टोरी लाइन बहुत ज्यादा रिपिटेटिव है।
स्टोरी बहुत पुरानी लग रही है शायद Devara Movie1994 में रिलीज होती तो ऑडियंस को लगता कुछ तो अलग नया देखा है हमने। लेकिन आज के टाइम यह फादर सन डबल रोल वाले कैरेक्टर्स बहुत ज्यादा हो गए हैं लोगों को बिल्कुल मजा नहीं आता। लोग यह क्यों नहीं समझते सिर्फ एक आदमी को बड़ा बनाने से प्रिडिक्टेबल हो जाती है। आप विलन को भी हीरो के बराबर दिखाओ ना तभी तो फेसऑफ में मजा आएगा। वैसे काफी लोग जिन्होंने फिल्म देखी है, वह नोटिस कर चुके होंगे देवरा और बाहुबली में काफी सिमिलरिटीज है।
Devara Movie Part- 2 का एक हिंट भी डाला है कुछ उसी तरह। लेकिन देवरा उस लेवल को मैच नहीं कर पाई जितना एक्सपेक्टेशन पब्लिक ने RRR के बाद एनटीआर के कम बैक से लगाया था। लेकिन हां फिल्म को थिएटर में देखते हो आप तो वन टाइम वॉच ओके है। अगर इसको कोई डिजास्टर बॉस फिल्म ऑफ द ईयर बोलेगा तो वह भी झूठ है। जूनियर एनटीआर की एक्टिंग ठीक है मतलब जैसा उनका टाइटल है मैन ऑफ मास जैसा कुछ फील नहीं हुआ। फिल्म में एक तो अंडरवाटर सीन मून प्लस फिश वाला इमेजिनेशन बाकी अनिरुद्ध का बीजीएम जो कहीं-कहीं पर अच्छा था।