- निर्देशक : शॉन लेवी
- लेखक : रयान रेनॉल्ड्स, रेट रीज़, पॉल वर्णिक, जेब वेल्स, शॉन लेवि
- निर्माता : केविन फैगी, रयान रेनॉल्ड्स, शॉन लेवी, लॉरेन सोलर डोनर
- अभिनेता : रयान टेनोल्ड्स, ह्यु जैकमैन, एम्मा कोरिन, मुरैना बैकारिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उग्गमस, करण सोनी, मैथ्यू मैकफेडेन
- संपादक : शेन रीड
- संगीतकार : रोब सिमसन
- निर्माण कंपनी : मार्वल स्टूडियोज, मैक्सिमम एफर्ट, 21 लेप्स एंटरटेनमेंट, बोना फिल्म ग्रुप, टीएसजी एंटरटेनमेंट
- रिलीज़ डेट : 26 जुलाई 2024
- भाषा : अंग्रेजी, हिंदी
Deadpool & Wolverine Movie Review in Hindi
Deadpool & Wolverine मार्वल स्टूडियोज, मैक्सिमम एफर्ट, 21 लेप्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एक आगामी अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है। यह फिल्म मार्वल कॉमिक्स पर बनाई गई है। यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है तथा इस फिल्म की कहानी रयान रेनॉल्ड्स, रेट रीज़, पॉल वर्णिक, जेब वेल्स के साथ लिखी है।
Trailer Review
Deadpool & Wolverine का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और उसको देखकर यह लगता है इस बार दोनों को बहुत छूट दी गई है। मूवी के ट्रेलर में भर-भर के गालिया दी गई है जितनी तो किसी मूवी में भी नहीं होगी। ट्रेलर की शुरुआत में वूल्वरिन बार में बैठा होता है जहां उसे शराब लिए मना किया जाता है और वह बोलता है एक ड्रिंक दे दे चला जाऊँगा। डेडपूल भी वहां आता है और वह उसे अपने साथ जाने के लिए बोलता है। डेडपूल ऐसा कमेंट करता है की कोई भी अपनी हँसी नहीं रोक पाएगा।
वूल्वरिन इस बार भी सेम सूट में वही येल्लो वाला परन्तु हाफ स्लीव में दिखाई देने वाले है। ट्रेलर में डेडपूल और टीवीए के एजेंट के बीच फाइट होती है लगता इस फिल्म में भी बहुत खून खराबा देखने को मिलेगा । डेडपूल वूल्वरिन को उसका साथ देने के लिए बोलता है की क्योकि डेडपूल को लगता की वह सब कुछ खोने वाला है। कहीं-कहीं डेडपूल और वूल्वरिन के बीच भी फाइट होती है और फिर दोनों एक साथ भी दिखाई देते है। फिल्म में मल्टी यूनिवर्स भी देखने को मिलने वाले है।
दोनों दुनिया को बचाने के क्या-क्या करने वाले है ये तो फिल्म आने के बाद ही पता लगेगा। फिल्म में Antman का बड़ा सिर भी और सारंग का पोर्टल भी देखने को मिलने वाला है। विलेन के किरदार में हमें केसेडरा नोवा देखने को मिलेगी। लगता है की बहुत तबाही होने वाली है। फिल्म बहुत ही शानदार और जबरदस्त होने वाली है। भर-भर के ऐसे डायलॉग सुनने को मिलेंगे, जिनको सुनकर आप अपनी हँसी नहीं रोक पाएंगे।
फिल्म में एक्शन कड़क और बहुत जबदस्त देखने को मिलने वाले है। ट्रेलर में कोई कमी देखने को नहीं मिलती है, ट्रेलर की जितनी तारीफ की जाये उतनी ही कम है। फिल्म देखने के लिए हो जाइये तैयार जल्द ही यह मूवी आपको देखने को मिलने वाली है। इसकी रिलीज़ डेट 26 जुलाई हो रखी गई है।
Deadpool & Wolverine Release Date
26 july 2024
Deadpool & Wolverine Cast
रयान टेनोल्ड्स, ह्यु जैकमैन, एम्मा कोरिन, मुरैना बैकारिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उग्गमस, करण सोनी, मैथ्यू मैकफेडेन