Baby John Movie Review – Bolly4u Review

2024 की आखिरी मांस मसाला एक्शन ड्रामा फिल्म वरुण धवन की “Baby John” मूवी आ गई है। तो आइये बात कर लेते है की मूवी कैसी है। लोग बोल रहे है की ये फिल्म रीमेक है। और मैंने ओरिजनल मूवी नहीं देखी। तो मेरे लिए तो यह मूवी फ्रेश कांसेप्ट पर आधारित थी। और दिमाग में कोई कम्पेरिजन भी नहीं रहा। मूवी में वरुण धवन एक मेच्योर एक्टर के रूप में उभर करके अपने आप को साबित कर दिया।

कहानी :-

फिल्म की कहानी में एक ईमानदार पुलिस वाला जो की वरुण धवन और एक विलेन बब्बर शेर जो की जैकी श्रॉफ है। जैकी श्रॉफ एक पॉलिटिशियन भी है। वरुण धवन जैकी श्रॉफ के बेटे को मार देता है जिससे जैकी श्रॉफ उसकी फैमिली को मार देता है लेकिन किस्मत से वरुण और उसकी बेटी बच जाते है और वो अपनी बेटी को बचाने के लिए दूसरे शहर में चला जाता है। और साधारण जीवन जीने लगता है। लेकिन वहां भी जैकी श्रॉफ उनका पीछा नहीं छोड़ता।

फिर वरुण धवन अपनी बेटी को बचाने के लिए बेबी जॉन बन जाता है। और उसके बाद जो होता है वो में नहीं बताऊंगा। पूरी स्टोरी अगर में ही बता दूंगा तो आप क्या देखोगे इसलिए आप देखो और खुद जान लो।

अभिनय :-

वरुण धवन का यह एक्ट मेरे ख्याल से तो परफेक्ट था। वरुण धवन शायद आपको पुलिस वाले रोल में अच्छे नहीं लगे लेकिन जब वो एक पिता के रूप में एक्शन अवतार में आते है तो आपकी सोच पूरी तरह से बदल जाती जाएगी। उन पर पिता का रोल एकदम सूट कर गया। डांस की मामले में वरुण धवन पहले से ही माहिर है। कीर्ति सुरेश और वामिका और सभी एक्टर्स ने भी अपना अपना रोल अच्छे से निभाया है।

स्पेशली राजपाल यादव का सीरियस रोल मूवी में जान डाल दिया। उनका रोल सेकंड हाफ में काफी अच्छा है। लेकिन सब में जैकी श्रॉफ विलन वाला रोल सबसे हटकर लगा। जितना कहुँ उतना कम है। सिंघम वालो को सीखना चाहिए की अगर उनको विलन ही बना रहे हो तो उनका पोटेंशिअल तो देखो यार।

Baby John Movie Review

Baby John Movie Review in Hindi :-

इस फिल्म की कोरियोग्राफी को देखकर डायरेक्टर की मेहनत साफ़ नज़र आ रही है। डायरेक्शन में एटली का पूरा सहयोग नज़र आ रहा है क्योकि इस फिल्म को देखने पर शाहरूख खान की जवान मूवी की याद आ रही थी। मुझे फर्स्ट पार्ट तो एवरेज ही लगा लेकिन जब सेकंड पार्ट स्टार्ट होता है तो पूरी फिल्म ही एलिवेट हो जाती है। सिंघम वालो को सीखना चाहिए की जैकी श्रॉफ का कैमियो कैसे को यूज किया जाये। और रियल कैमियो प्रेजेंटेशन एंड रीमेक होने के बाद भी जो सलमान का तड़का लगाया है बहुत लाजवाब है। जिससे की लोग इस मूवी की और आकर्षित हो गए है।

मूवी के टॉपिक में वूमेन सेफ्टी को सेंटर में रखा गया है। मूवी में ना ही कोई वल्गर सीन और ना ही गाली गलौच है तो आप आराम से फैमली के साथ भी देख सकते हो। मूवी के प्रजेन्टेशन उसका टॉपिक और सब की एक्टिंग को देखकर मेरी तरफ से आराम से मूवी को 5 में से 3.5 स्टार। आप बताओ आपको कैसी लगी “Baby John” मूवी अगर आपने देखी है तो।

Game Changer Movie Review, Cast, Budget – Bolly4u Review

Leave a Comment