Bhool Chuk Maaf Movie Review – Bolly4u Review

भूल चूक माफ़ 23 मई 2025 को रिलीज़ हो गई जो की एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमे एक टाइम लूप जैसा हॉलीवुड टच भी दिया गया है वो भी फुल देसी तरीके से। तो चलिए शुरू करते हैं Bhool Chuk Maaf Movie Review। मेरा नाम है महेश आइये डालते है फिल्म पर फ़्लैश।

Bhool Chuk Maaf Movie Review - Bolly4u Review

कहानी:

फिल्म की कहानी बनारस के रंजन तिवारी की है। रंजन तिवारी का किरदार राजकुमार राव ने निभाया है। रंजन तिवारी जो की अपने प्यार तितली से शादी करने को बेताब है लेकिन एक अड़चन आती है क्योकि तितली के पिता को सरकारी दामाद चाहिए। और वो रंजन को सरकारी नौकरी के लिए बोलते है।

इसी को पूरा करने के लिए रंजन एक दलाल जिनका नाम भगवान दास का सहारा लेता है। और उसके बाद एक ट्विस्ट आता है। रंजन एक टाइम लूप में फंस जाता है जहां वह हर दिन अपनी हल्दी वाली रस्म पर बार बार लौटता है। मतलब जब तक सब कुछ सही कर देता तब तक वैसा ही चलता रहता है।

फिल्म की बनारस लोकेशन को इस तरीके से शूट किया गया है जैसे वो एक किरदार की तरह लगती है। सिनेमेटोग्राफर सुदीप चटर्जी ने वहां की गलियों की भीड़ भाड़, घाटों की शांति और शादी की तैयारी को बहुत अच्छे से कैमरे में कैद किया है। जो की फिल्म की आत्मा का काम करती है जो इस फिल्म को बार बार देखने को मजबूर कर सकती है।

अभिनय:

राजकुमार राव का अभिनय इस फिल्म की ताकत बन कर उभरते है। वो रंजन के किरदार को इतने सरल तरीके से निभाते है तो ऐसे लगता है जैसे वो किरदार सिर्फ उन्ही के लिए लिखा गया हो। उनके इमोशंस, और डायलॉग और ह्यूमर सब कुछ दिल से आता है। एक ऐसा लड़का जो अपने प्यार से शादी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

वामिका गब्बी की एक्टिंग तोड़ी कमजोर लगी। उनके किरदार को जितनी गहराई मिलनी चाहिए उतनी मिल नहीं पाई। राजकुमार राव और वामिका की जोड़ी इतनी परफेक्ट नहीं लगी जितनी एक रोमेंटिक फिल्म में जरुरी होती है।

सीमा पहवा, संजय मिश्रा तथा अन्य कलाकारों की मौजूदगी इस फिल्म को मजबूत बनाती है। सीमा पाहवा जो एक तेज तर्रार माँ के किरदार में छा जाती है। साथ ही संजय मिश्रा का रहस्मयी किरदार कहानी में मिस्ट्री का तड़का लगाता है। बस एक कमी लगी की उनका स्क्रीन टाइम थोड़ा और होता तो बहुत मज़ा आता।

Bhool Chuk Maaf Movie Review in Hindi

फिल्म की शुरुआत बहुत दिलचस्प लगी लेकिन टाइम लूप को दिखने में तोड़ा टाइम लेती है। और कुछ गाने भी है जो जरुरत से ज्यादा खिंचते है जो आपको ब्रेक जैसा महसूस करा सकते है। इस फिल्म का ह्यूमर अच्छा है लेकिन कुछ जोक्स पुराने और प्रेडिक्टेबल लगते है।

दूसरे हाफ में फिल्म रफ़्तार पकड़ती है जिसमे रंजन के सामने कई सवाल खड़े होते है की क्या जुगाड़ के दम पर जिंदगी में सब कुछ मिल सकता है? और हाँ क्लाइमैक्स ऐसा जो आपको संदेश देकर जायेगा।

Bhool Chuk Maaf Movie एक अनुभव है जो की आधा सफल लगता है। टाइम लूप जैसा न्य आइडिया और राजकुमार राव की एक्टिंग इस फिल्म को देखने लायक बनाते है। लेकिन इस फिल्म की स्क्रिप्ट और कुछ खींचे हुए सीन और प्रेमी जोड़ी की केमेस्ट्री आपको थोड़ी निराश कर सकती है।

अगर आप टाइम लूप और देसी रोमांश और हल्का ह्यूमर देखना चाहते है तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी। लेकिन आपको बहुत कुछ नया और इमोशनली डिप रहने वाला अनुभव की तलाश है तो यह मूवी आपको निराश कर सकती है।

रेटिंग: 3.5/5 स्टार

Final Destination Bloodlines Review 

Leave a Comment